• Mon. Nov 25th, 2024

भव्य भारत“ के सपने को साकार करेगा बजटः किशन कपूर

Byjanadmin

Feb 2, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने जन कल्याणकारी और विकासोन्मुखी बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट भव्य भारत के निर्माण करने वाला है।
किशन कपूर ने कहा कि बजट में सभी वर्गों की बेहतरी का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि मध्य वर्ग, गांव, गरीब और किसान के लिए यह एक बेहतरीन बजट है। बजट में आयकर में छूट की सीमा पांच लाख करने की घोषणा एक सराहनीय कदम है। वहीं निवेश के साथ 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगाने का निर्णय भी बड़ा साहसिक फैसला है।
उन्होंने कहा कि बजट में नई योजना ‘प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि’ की घोषणा की गई है, जिसके तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये उनके बैंक खातों में डाले जाएंगे। इस निर्णय से जहां देश के 12 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे वहीं प्रदेश के अधिकतम किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने गायों के संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘राष्ट्रीय कामधेनु आयोग’ की स्थापना की घोषणा की भी सराहना की है।
किशन कपूर ने कहा कि इस बार रक्षा बजट का आबंटन तीन लाख करोड़ रुपये किया गया है। रक्षा बजट में पहली बार इतनी बड़ी धन राशि का आवंटन किया गया। इससे देश की सीमाएं मजबूत होंगी, जिससे पूरी दुनिया में भारत का नाम होगा। उन्होंने कहा कि आंखों में देश के स्वर्णिम भविष्य का सपना लेकर आजादी की लड़ाई में कूदे बहादुर नौजवानों के सपने साकार करने के लिये मोदी सरकार ने प्रतिबद्धता से कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि यह न्यू इंडिया के सपनों को साकार करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री ‘‘श्रम योगी मानधन योजना’’ की घोषणा एक ऐतिहासिक पहल है। इसके तहत श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इससे लोगों के जीवन में सुरक्षा और सम्मान तय होगा।
किशन कपूर ने बजट का विरोध करने वाले नेताओं पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने 60 साल राज किया वे अब बगलें झांक रहे हैं। इस सरकार ने देश के गरीबों के लिए इतना किया है जिनता पिछले 65 साल में नहीं हुआ है। विरोध करने वालों के पास कहने के लिये कुछ बचा नहीं है, बस विरोध के लिये विरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *