जनवकता डेस्क, बिलासपुर
किरतपुर –नेरचौक फोरलेन विस्थापित समिति के अध्यक्ष रामसिंह ने हिमाचल सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेमकुमार धूमल के चुनावी घोषणाओं और वादों तथा पार्टी के दृष्टि पत्र के अनुसार फोरलेन विस्थापितों को उनकी अधिगृहीत की गई भूमि का तुरंत चार गुना मुवावजा दिया जाये । उन्होने कहा कि पिछले लगभग तीन वर्षों से इस फोरलेन का निर्माण कार्य ठप्प पड़ा हुआ है जिस कारण लोगों की शेष बची भूमि और सड़क किनारे के घरों को बरसात में भारी भूमि कटाव होने से खतरा पैदा हो गया है जबकि कई स्थानों पर लोगों की भूमि नष्ट हो गई है । जिले के गरामोड़ा से लेकर बलोही तक हिमाचल लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित की गई सारे की सारी सड़क नष्ट हो गई है जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | सड़क पर भारी गड्ढे पड जाने से छोटे वाहन चलाना कठिन हो गया है |नालियों की उपयुक्त ब्यवस्था न होने के कारण पानी लोगों के ज़मीनों को तबाह कर रहा है ।
रामसिंह ने कहा कि निर्माण कंपनी द्वारा मजदूरों, वाहन मालिकों व चालकों , कर्मचारियों आदि के वेतन की राशि की अदायगी के बिना भाग जाने पर सारकार और प्रशासन द्वारा बार बार की शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है ,जिस कारण विस्थापितों में भारी रोष है । नए बसाव स्थलों पर विस्थापित विभिन्न प्रकार की कठिनाइयाँ झेलने को विवश हैं । उन्होने सरकार से तुरंत फोरलेन का निर्माण कार्य आरंभ करवाने और उपरोक्त सभी कठिनाइयों को दूर करने का आग्रह किया है ।