• Mon. Nov 25th, 2024

ठेकेदार के खिलाफ 420 का मामला

Byjanadmin

Feb 3, 2019

जाली एम फार्म बनाकर हड़पी सरकार की रॉयल्टी

जनवकता ब्यूरो, मंडी
माइनिंग अफसर ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि एक ठेकेदार ने जाली रूप से एम फॉर्म (ट्रांजिट पास) भरकर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया है। इस सिलसिले में माइनिंग अफसर को सुंदरनगर के एक व्यक्ति ने आरटीआई से दस्तावेज लेने के बाद सूचित किया था।
ठेकेदार ने जाली एम फार्म बनाकर उन पर नकली मोहर लगाकर सरकार की रॉयल्टी ली है। इस मामले में माइनिंग अफसर ने एक जांच करवाने के बाद पाया कि जो भी एम फार्म शिकायतकर्ता ने माइनिंग अफसर के पास पेश किए है।वो जाली हैं,उन पर लगी मुहर भी जाली हैं। करीब एक साल तक जाली फार्म की मदद से ठेकेदार ने सरकार को लाखों का चूना लगाया है। पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *