मेडिकल अस्पताल नेरचौक मेंं मरीजों व तीमारदारों को लगाया लंगर
जनवकता ब्यूरो, मंडी
जरूरतमंदों की सहायता के लिए ह्यूमन मुक्ति ट्रस्ट जहां सामाजिक बुराइयों का बतौर नशा मुक्ति ,दहेज प्रथा ,भ्रष्टाचार, समाज सेवा, भ्रूण हत्या ,को रोकने का काम कर रहा है। तो वहीं साथ- साथ लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक हर रविवार को निशुल्क भोजन की व्यवस्था कर रहा है जिसके चलते तीन फरवरी को मरीजों व तीमारदारों को भोजन वितरित किया। जिसमें ट्रस्ट के संचालक व पदाधिकारियों मेंं लुदर दत्त, अमर सिंह, शिवराम, परश राम, शेखर, विजय, घनश्याम, नरोत्तम दास, जसविंदर, संतराम व रूपलाल आदि से सेवा मेंं हाथ बंटा कर पुण्या कमाया । उपरोक्त समाज सेवियों का कहना है कि मानवता के नाते हमें जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। इसके साथ- साथ आज अन्य समाज सेवकों ने भी ट्रस्ट को सहयोग दिया जिसमें कुछ राशि अनुदान में भी दी गई ट्रस्ट सभी अनुदानियों का आभार प्रकट किया । ह्यूमन मुक्ति ट्रस्ट जिला कुल्लू तक जरुरतमंद की सहयता करने को पहुंच रहा हैं ।