• Mon. Nov 25th, 2024

क्रांति मंच जागो बिलासपुर का किया जा रहा है गठन : कैप्टन बालक राम शर्मा

Byjanadmin

Feb 4, 2019

एम्स अस्पताल के भूमि पूजन के उपरांत लोगों को आस बंधी

एम्स का काम लगेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा है कि बिलासपुर के कोठीपुरा में बनने जा रहे एम्स अस्पताल के भूमि पूजन के उपरांत लोगों को आस बंधी है कि एम्स का काम लगेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा उन्होंने कहा लेकिन शंका इस बात की है कि अभी तक इसके निर्माण के लिए कोई ठोस कदम या कार्यवाही नहीं की गई उन्होंने बताया कि पहले भी एम्स को लेकर काफी चर्चा रही थी एम्स बिलासपुर में नहीं खुलेगा और यह हमीरपुर कांगड़ा या मंडी जा सकता है उन्होंने बताया कि इसके लिए जागो बिलासपुर मंच का गठन किया गया और अधिवक्ता प्रवेश चंदेल की अगुवाई में एक महीना 19 दिन तक क्रमिक अनशन चला और जागो बिलासपुर मंच की मेहनत रंग लाई और घोषणा हुई थी एम्स का निर्माण किया जाएगा और उसके उपरांत 3 अक्टूबर 2017 को प्रधानमंत्री देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका शिलान्यास किया गया कैप्टन शर्मा ने बताया कि इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भूमि पूजन भी कर दिया गया है उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि एम्स में काम स्थानीय अलावा स्थानीय लोगों और हिमाचल वासियों को मिले और इसमें प्राथमिकता आसपास के लोगों को दी जाए उन्होंने बताया कि कोर्स डिग्री डिप्लोमा किसी भी तरह से ट्रेनिंग प्राप्त लड़के लड़कियों को नौकरी रोजगार दिया जाए छोटी बड़ी गाड़ियों को काम मिले विशेष तौर पर उनका कहना था कि सिक्योरिटी का काम पूर्व सैनिकों को दिया जाना चाहिए ताकि लूटपाट ना हो और भ्रष्टाचार ना हो उन्होंने बताया कि फोरलेन की काम में लूटपाट ज्यादा हुई और ठेकेदार भाग गए और काम अधर में लटक गया जिस काम का टारगेट 5 साल का रखा था वह अगले 10 साल में भी पूरा नहीं होगा इसलिए सिक्योरिटी का काम पूर्व सैनिकों को दिया जाए उन्होंने बताया कि क्रांति मंच जागो बिलासपुर का गठन किया जा रहा है और इसके लिए 17 फरवरी को कोठीपुरा एम्स के गेट के क्षेत्र में बैठक रखी गई है उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में अपनी सहभागिता देता की क्रांति मंच को ताकतवर बनाया जा सके और अपने हकों को लिया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *