जनवक्ता ब्यूरो, मंडी
30वें राष्टीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मंडी में भी आज एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, छात्र, मंडी, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रंधाड़ा, डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल, खलियार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंडी के एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट एंड गाईड के छात्रों ने भाग लिया ।
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सेरी मंच से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मंडी जिला में भी 4 से 10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसकी आज इस रैली से शुरूआत की गयी । इस रैली के दौरान बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा थीम पर आधारित नारों व बनैरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया । उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों की चित्रकला, नारा लेखन व निबंध प्रतियोगिताएं जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर आयोजित की जायेगी । इसके अतिरिक्त ट्क, बस व टैक्सी ड्ाईवरों के लिए स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से निःशुल्क आंखों का निरीक्षण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान गाड़ियों का निरीक्षण भी किया जायेगा और उन्हें यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाए रखने तथा दुर्घटना से बचने के लिए जागरूक किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत स्कूल सुरक्षा पर प्रधानाचार्यो के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 6 फरवरी को किया जायेगा । शिविर के दौरान स्कूल बसों से संबंधित यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की जायेगी ।
उन्होंने कहा कि वाहन चालक हमेशा सीट बैल्ट का प्रयोग करें, नशा करके गाड़ी न चलाएं, गाड़ी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें तथा तेज गति से गाड़ी न चलाएं ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चंद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । इसके अतिरिक्त उप निरीक्षक उधम सिंह ने यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्षा सुमन ठाकुर, पार्षद विशाल ठाकुर व हेम लता, पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा, उपमंडलाधिकारी मदन कुमार, उप निदेशक, उच्च शिक्षा अशोक शर्मा, उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा सुदर्शन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम गोपाल शर्मा, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रदीप ठाकुर, अधिशाषी अभियंता, राष्टीय उच्च मार्ग महेश राणा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कोमल चंद ठाकुर, निरीक्षक सुरेन्द्र ठाकुर, नेहरू युवा केंद्र से अजय सेन भी उपस्थित थे ।