• Mon. Nov 25th, 2024

यमन, अदिति व भारत भूषण बने हिमाचल के मास्टर माईंड

Byjanadmin

Feb 4, 2019

बद्दी विवि द्वारा आयोजित कडी प्रतिस्पर्धा में मारी बाजी


जनवक्ता ब्यूरो,बद्दी

बददी विश्वविद्यालय प्रति वर्ष अपने संस्था में राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा मास्टर माइंड का आयोजन करवाता है। इसका उददेश्य हिमाचल प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना और छात्रों का मनोबल बढ़ाना है। इस वर्ष भी बददी यूनिवर्सिटी कैंपस में मास्टर मांइड प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न जिलों के छात्रों ने अति उत्साह के साथ भाग लिया। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न से आए हुए 450 विद्यार्थियों ने मास्टर मांइड प्रतियोगिता के अंतिम चरण में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करवाया और इसमें भाग लेकर अपनी किस्मत आजमाई। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 450 से अधिक विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई। इनमें से टॉप 30 प्रतिभागियों में से निकले टॉप तीन विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम स्थान पर जिला सोलन के यमन कुमार को लैपटॉप और 21 हजार कैश इनाम राशी से पुरस्कृत किया गया। द्वितीय स्थान पर रहे शिमला जिला की अदिति को टैबलेट और 11 हजार रुपये की राशी प्रदान की गई। वहीं तीसरा पुरस्कार मंडी जिला के भारत भूषण को मिला जिन्हें स्मार्ट फोन एवं पांच हजार रुपये नकद इनाम के साथ पुरस्कृत किया गया। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बददी विवि के सचिव गौरव झूंझनुवाला, संयोजक विश्वदीप कपूर, डीन अकेडमिक ब्रिगेडियर सुभाष कटोच, रजिस्ट्रार डा. पीआर नंदल, वाइय चांसलर प्रो. डा. टीआर भारद्वाज, डीन एसएमएस डा. अभिषेक रायजादा, डीन फार्मेसी डा. नितिन वर्मा, डायरेक्टर फाइनेंस डा. रतिंद्र चोपड़ा, पीआरओ सुनीता कपूर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *