• Sat. Nov 23rd, 2024

लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी हिमाचल सक्रिय

Byjanadmin

Feb 5, 2019

पार्टी के सात कार्यकर्ताओं ने किया टिकट के लिए आवेदन

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ तेज प्रताप पांडेय ने जानकारी दी है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा क्षेत्रों के लिएं अभी तक 7 प्रत्याशियों ने आवेदन पत्र दिए हैं। उन्होंने बताया कि बरमाणा में देर रात तक चली बैठक में यह प्रस्ताव भी अंत में पारित किया गया कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग का आम आदमी पार्टी हिमाचल पूरी तरह से समर्थन करती है और इस पेंशन को बहाल करवाने के लिए आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों में एक विशेष मुद्दे के रूप में कर्मचारियों के साथ रहेगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता आवेदन कर सकता है जिस की अंतिम तिथि 16 फरवरी रखी गई है । डॉ पांडेय ने बताया इसके अलावा स्वदेश कुमार कांगड़ा को राज्य सचिव, मोतीराम निरंकारी बड़सर को राज्य कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है वही मस्तराम को हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया है । आर के मनकोटिया को कांगड़ा जिला का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि युवा विंग में देहरा से सुकृत सागर, अमित कटोच पालमपुर और पंकज भदौरिया कांगड़ा को जोड़ा गया है। किसान विंग में बैजनाथ के आर के भाटिया को जिम्मेदारी दी गई है वही व्यापार प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी जिला कांगड़ा के सूरज शर्मा को दी गई है। ओबीसी का अध्यक्ष पालमपुर के विनोद कुमार चौधरी को बनाया गया है। वही माइनॉरिटी सेल का अध्यक्ष कांगड़ा के एसएस संधू को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रस्तावों को पारित करने के बाद राज्य संयोजक क धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक का विसर्जन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *