• Tue. Nov 26th, 2024

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी स्वाइन फ्लू की चपेट में

Byjanadmin

Feb 7, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
हिमाचल में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी इसकी चपेट में आ गए हैं। वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर की ओर से राज्यपाल के अभिभाषण की चर्चा का जवाब देने के बाद उन्होंने सदन में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आईजीएमसी में उनका टेस्ट हुआ था। गौर हो कि बुधवार काे 15 नए मामले पॉजीटिव पाए गए । इनमें से आईजीएमसी शिमला में 10, कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में तीन जबकि हमीरपुर और बिलासपुर में एक-एक नया मामला सामने आया है।

स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने विशेष एहतियात बरतने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने विभागीय अधिकारियों ने ताजा रिपोर्ट तलब की है। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों को गांव-गांव जाकर लोगाें को जागरूक करने समेत दवाएं वितरित करने की हिदायत जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *