• Tue. Nov 26th, 2024

नरेन्द्र बरागटा ने कोटखाई में ट्रॉमा सेंटर के लिए सरकार का व्यक्त किया आभार

Byjanadmin

Feb 7, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने कोटखाई में ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा तथा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
नरेन्द्र बरागटा ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की तथा उनसे कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकासात्मक योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा, गति और प्रगति मिली है जिससे पूरे क्षेत्र के लोग उत्साहित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उनकी सभी मांगों पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने जो भी मांग रखी है वह मुख्यमंत्री द्वारा पूरी की गई है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा तथा मुख्यमंत्री के आर्शिवाद से ट्रॉमा सेंटर की मांग पूरी हुई है जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध होगीं और आपात स्थिति में मरीजों को मदद मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस सेंटर के खुलने ऊपरी क्षेत्र के लोगों की 60-65 वर्षों से चली आ रही मांग पूरी हुई है। इस सेंटर के खुलने से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों पर भी दबाव कम होगा।
उन्होंने बताया कि कोटखाई में ट्रॉमा सेंटल का खुलना एक बहु त बड़ी उपलब्धि है तथा इस ट्रॉमा सेंटर के खुलने से ऊपरी क्षेत्र जिसमें रोहडू, जुब्बल, कोटखाई, चौपाल, ठियोग आदि शामिल है के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि कोटखाई से होकर तीन राष्ट्रीय राजमार्ग जिसमें ठियोग-कोटखाई-हाटकोटी, हाटकोटी-थरोला-कोटखाई, हाटकोटी-टिक्कर-कोटखाई गुजरते है तथा इस ट्रॉमा सेंटर के खुलने से दुर्घटना तथा दूसरी आपातकालिन स्थितियों मं लोगों को विशेष लाभ होगा।
उन्होंने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने ऊपरी शिमला में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया था जबकि वर्तमान सरकार ने ट्रॉमा सेंटर खोल कर लोगों की लम्बें समय के चले आ रही मांग को पूरा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *