• Tue. Nov 26th, 2024

फोरलेन निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में एक समीक्षा बैठक आयोजित

Byjanadmin

Feb 7, 2019

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने की बैठक की अध्यक्षता

जनवक्ता ब्यूरो, मंडी
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आज फोरलेन निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में कार्य से संबंधित विभिन्न मदों पर चर्चा की गयी ।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि फोरलेन की परिधि में आ रहे विद्युत खंभे चरणबद्ध हटा कर अन्यत्र स्थापित किए जा रहे हैं । बिंद्रावणी के समीप यह कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और अन्य स्थानों पर भी यह कार्य शीघ्र पूरा करें । विद्युत पोलों की मुरम्मत करने के भी उन्होंने निर्माण कम्पनी को निर्देश दिए । उन्होंने कांगू से बजौरा 132 विद्युत केवी ट्रांसमिसन लाई के टावर बदलने की प्रक्रिया तेज करने को कहा । उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के चलते कई स्थानों पर पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो रही है, जिससे यातायात सुचारू रूप से चलाने में दिक्कते रहती हैं । उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को इसका समाधान करने के निर्देश दिए । उन्होंने संबंधित क्षेत्र के उपमंडलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे लोगों के घरों से निकलने वाले पानी की फोरलेन पर निकासी की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएं । उन्होंने निर्माण कार्य के चलते सम्पर्क सड़कों के क्षतिग्रस्त होने पर उनकी मुरम्मत शीघ्र करने के भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण के अंतर्गत आने वाले ढांचों को चिन्हित किया गया है, जिसकी मुआवजा राशि भी प्रदान कर दी गयी है । उन्होंने इन ढांचों को शीघ्र हटाने को कहा ताकि निर्माण कार्य सुचारू किया जा सके । उन्होंने कहा कि नेरचौक बाईपास के समीप फोरलेन मार्ग के साथ अस्थाई शैड इत्यादि निर्मित करने वालो के विरूध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी, जिसके लिए उन्होंने संबंधित उपमंडलाधिकारी को स्थल निरीक्षण करने को भी कहा । बैठक में पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण पर भी चर्चा की गयी । इसके लिए जोगेन्द्रनगर, पधर व मंडी उपमंडल में भूमि अधिग्रहित की जानी है । उपायुक्त ने संबंधित उपमंडलाधिकारी, ना0 को इस प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए । बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, राजीव कुमार, उपमंडलाधिकारी, ना0 सदर, सुन्दरनगर, बल्ह तथा पधर, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों, निर्माण कार्य से जुड़ी कम्पनियों के प्रतिनिधियों तथा लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, वन तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *