उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
घुमारवीं उपमंडल में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर एसडीएम शशी पाल शर्मा, पूर्व शिक्षा निदेशक डा. ओपी शर्मा, कमेटी अध्यक्ष प्रवीण चंदेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सबसे पहले मुख्यातिथि ने सरस्वती माता के चित्र के आगे द्वीप प्रच्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। पाठशाला प्रधानाचार्य नीलम शर्मा ने स्कूल की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने कहा कि अपने से बड़ों का सदैव सम्मान करें। अच्छे संस्कार हमारे में तभी बन पाएंगे जब हम अपने से बड़ों का आदर सम्मान करेंगे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि बच्चों के साथ समय बिताएं और उनके साथ दोस्त कर तरह भी व्यवहार करें। उन्होंने अभिभावकों से आहवान किया कि बच्चों की आदतों पर भी ध्यान रखें। ताकि बच्चा किसी बुरे रास्ते पर न चल पाए। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेेने का आहवान किया। पाठशाला के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बच्चों ने उड़े जब जब जुलफें तेरी, आओ बच्चों तु हें दिखाएं, प्लास्टिक टिक न पाए, इन आंखों की मस्ती से, पंजाबी भांगड़ा, बुमरो-बुमरो, माई नेम इज माधवी व लोक नृत्य कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने वर्ष भर के मेधावी बच्चों को गोल्डन व सिल्वर ट्राफियां से सम्मानित किया । मेधावी बच्चों में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शिवांश धर्माणी, अभिलाष शर्मा, प्रणव चंदेल, कोमल ठाकुर, अनवी, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृट प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य भारद्वाज, निखिल राणा, रमन, ऋष ा को स मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द क्लास में कृतिका, प्रांजली, शान्वी, शगुन, शिवांश, कामाक्षा, शिवानी, दीपाली, प्रीति, बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द इयर में अभिलाष शर्मा को ईनाम देकर स मानित किया गया।
बाक्स
नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं की प्रधानाचार्या नीलम शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का द्वितीय चरण आठ फरवरी को एम फार यू होटल के सभागार में ही आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) की प्रधानाचार्या लता ठाकुर बतौर मुख्यातिथि मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करेंगी। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएं।