जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को गांव, गरीब , किसान, मजदूर और कर्मचारियों की चिंता है तथा अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश सरकार इनके हित के लिए निरन्तर आगे बढ़ रह रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश गांव में बसता है तथा यहां के लोगों का मुख्य पेशा खेती बाड़ी हैंे उनकी आर्थिकी दशा को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती के बारे में प्रदेश के 9 हजार किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं जबकि 3 हजार किसान इसको सफालता पूर्वक अपना रहे है। उन्होंने कहा कि आर्गेनिक खेती के माध्यम से हिमाचल प्रदेश को आने वाले समय में बहुत लाभ मिलने वाला है क्योंकि यहां की जलवायु इसके लिए उपयुक्त है और पूरे देश में वर्तमान में आर्गेनिक उपज की मांग है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुजुर्गो को सम्मान देते हुए सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए 80 वर्ष की आयु को घटाकर 70 वर्ष किया है। उन्होंने कहा कि अब बुजुर्गों को 70 वर्ष की आयु पूरा करने के उपरांत 1300 रूपए मासिक पैंशन के मिल रहे हैं जो कि उनके आत्म सम्मान के लिए एक सार्थक पग है। उन्होंने केन्द्र सरकासर द्वारा संचालित की जा रही उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण के अतिरिक्त हिमाचल प्र्रदेश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी इससे जहंा वन कटान में कमी आएगी वहीं यहां की स्वच्छ आवोहवा व सुन्दरता भी कायम रहेगी तथा पर्यटन के क्षेत्र में भी प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी महिला गैस कुनैक्शन से वचिंत न रह जाए इसके लिए सरकार द्वारा गृहिणी सुविधा योजना चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य उपचार के लिए 5 लाख रूपए तक की निशुल्क स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार की हिम केयर योजना के माध्यम से भी प्रदेश के निर्धन लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एम्स की सभी औपचारिकताऐं पूर्ण करने के उपरांत निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार तथा मुख्यमंत्री का धन्यावाद करते हुए कहा कि बिलासपुर हमेशा उजड़ता रहा है एम्स के माध्यम से पहली बार बिलासपुर का बसाव शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि नशा प्रदेश में अत्यंत ही तीव्रता से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि कि यह अत्यंत ही चितंनीय विषय है कि आज का नौजवान अनेकों नशों में संलिप्त है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि नशे की इस आदत का त्याग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे के विरूद्ध कड़े कानून का प्रावधान किया है जिसके परिणाम स्वरूप नशे का अवैध धंधा करने वाले नशा माफिया डर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र लेकर प्रदेश को आगे ले जाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी वर्गों का एक समान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ईमानदार प्रयास प्रदेश को उचाईयों की ओर ले जाएंगे।