• Tue. Nov 26th, 2024

लोक संस्कृति के संबर्धन व प्रचार प्रसार में लाभकारी सिद्ध होगा रंगनाथ मंच- विवेक भाटिया

Byjanadmin

Feb 8, 2019

उपायुक्त ने किया रंगनाथ मंच, हर हुनर का मंच का शुभारंभ

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विभिन्न सामाजिक समस्याओं व कुरीतियों को दूर करने के लिए रंगमंच एक सशक्त माध्यम है। इस दिशा में स्थानीय प्रशासन द्वारा रंगनाथ अभिनय मंच का शुभारंभ किया है । इस मंच के माध्यम से समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों पर चोट करने के लिए हर माह के दूसरे वीरवार को विभिन्न संस्थाओं द्वारा नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन किया जाएगा। यह बात उपायुक्त विवेक भाटिया ने भाषा विभाग सभागार में प्रथम नाट्य मंचन के शुभारंभ पर सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आरंभ होने से एक ओर जहां जिला के कलाकारों को आसानी से मंच उपलब्ध होगा वहीं पर बिलासपुर जिला की लोक सांस्कृतिक विरासत के संबर्धन व प्रचार प्रसार में भी लाभकारी सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न विधाओं में परांगत कलाकारों की लम्बी फेहरिस्त है उन कलाकारों की कला को दर्शाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं कि उन्हें रंगनाथ मंच के माध्यम से एक उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला के लोक गीतों व लोक नाट्य के अतिरिक्त पौराणिक संस्कृति, लोक गाथाओं को लोगों तक पहुचाने के लिए रंगनाथ मंच एक अहम भूमिका का निर्वहन करेगा। उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा भाषा विभाग के सभागार में प्रस्तुतियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि स्तरीय प्रस्तुतियों से ना केवल लोगों का मनोरंजन ही हो बल्कि प्रभावी संदेश भी लोगों तक पहुंचे।


सभागार में स्वर साधना ग्रुप के तत्वावधान में शौर्य समूह द्वारा प्रतिज्ञा नाटक का मंचन किया गया नाटक में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति और नशे के प्रति आकर्षित होने तथा उसके भयंकर परिणामों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों द्वारा प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाटक के लेखक व निर्देशक अनूप शर्मा ने इस अवसर पर दर्शकों को जानकारी देते हुए बताया कि नाटक का पूरा ताना बाना समाज व आसपास के वातावरण से लिया गया है जो आज के परिवेश में अत्यंत ज्वलंत मुद्दा है। नाटक में लेखक व निर्देशक ने युवाओं में प्रतिदिन फैल रहे नशे की आदत और उसके प्रभावों का प्रभावी ढंग से संयेाजन करके सार्थक संदेश सम्प्रेषित किया।
इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने सभागार में उपस्थित समस्त दर्शकों का स्वागत किया व रंगनाथ मंच के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडी प्रियंका वर्मा, शशिपाल, विकास शर्मा, सहायक आयुक्त पूजा , के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *