भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर व बिलासपुर लेखक संघ का संयुक्त तत्वावधान
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर व बिलासपुर लेखक संघ पंजी0 के संयुक्त तत्वावधान में चांदपुर स्थित व्यास सभागार में दो दिवसीय लेखन एवं सांस्कृतिक कार्यशाला का अयोजन 9 व 10 फरवरी को किया जा रहा है। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने देते हुए बताया कि 09 फरवरी को कार्यशाला का शुभारंभ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देव राज शर्मा करेंगे । इसी दिन प्रातः कालीन सत्र में हिन्दी कविता लेखन डॉ0 विजय कमार पुरी व डॉ0 लेखराम शर्मा बारीकियां सिखाएंगे तथा सांयकालीन सत्र में बाल साहित्य लेखन में डॉ0 हेमा ठाकुर तथा पवन चौहान प्रशिक्षु लेखकों को महत्वपूर्ण टिप्स देंगे। 30 प्रशिक्षु लेखकों पर आधारित कार्यशाला के दूसरे दिन प्रातः कालीन सत्र में लधु कथा लेखन अशोक दर्द तथा जगदीश कपूर लेखन के तौर-तरीके सांझा करेंगे। सांयकाल का सत्र समापन सत्र होगा। 10फरवरी को द्वितीय सांयकालीन सत्र में ‘‘ गुग्गा जाहरपीर‘‘ विषय पर सांस्कृतिक गोष्ठी व साहित्यिक सम्मेलन भी होगा । कार्यकम के समापन अवसर पर प्रदेश पत्रकार महांसघ के अध्यक्ष पं0 जय कुमार शामिल रहेंगे। प्रशिक्षु लेखकों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। कार्यशाला के दौरान लेखन की विभिन्न विधाओं में क्रमशः अमरनाथ धीमान, कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल, तथा सुरेन्द्र मिन्हास समन्वयकों की भूमिका में नजर आएंगे। कार्यशाला में स्त्रोत व्यक्तियों में हिन्दी कविता लेखन दिनांक 9 फरवरी को उद्भव एवं विकास विषय पर डॉ0 विजय कुमारी पुरी पालमपुर से, हिन्दी कविता लेखन में डॉ0 लेखराम शर्मा घुमारवीं, बाल साहित्य लेखन में सायं डॉ0 हेमा ठाकुर, बाल साहित्य उपयोगिता में पवन चौहान सुन्दरनगर से व दिनांक 10.2.19 को लधु कथा लेखन में प्रातः उदभव एवं विकास- अशोक दर्द चम्बा, लधु कथा लेखन में – जगदीश कपूर मण्डी से सांस्कृतिक में गुग्गा जाहरपीर- प्रस्तुतिकरण -चर्चा परिचर्चा। साहित्य संगाष्ठी में मंच संचालन सुरेन्द्र मिन्हास करेगे व समापन अवसर पर पं0 जय कुमार द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।