भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने सांसद अनुराग ठाकुर के कार्यकाल को बताया सर्वश्रेष्ठ
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि सांसद विश्व दर्शन योजना से होनहार छात्रों को विश्व के अन्य देशों में घूमने का तथा कुछ सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने गत वर्ष होनहार छात्रों के लिए सांसद भारत दर्शन योजना की शुरुआत की थी । हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के होनहार छात्रों जिन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, इस योजना के तहत सांसद अपने व्यक्तिगत स्तर पर उन होनहार बच्चों को भारत के विभिन्न स्थानों पर ऐसी ऐसी जगह लेकर गए जहां पर उन्हें कुछ सीखने का, नया ज्ञान अर्जित करने का मौका मिला। जो छात्र छात्राएं सांसद भारत दर्शन योजना के तहत भारत भ्रमण करके आए हैं उन्होंने खुद अपने शब्दों में अपने बड़े हुए आत्मविश्वास और उत्साह को वर्णित किया है। भारत भ्रमण कर लौटने के पश्चात उन बच्चों के अनुभव सुन अन्य बच्चे भी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हुए थे और कड़ी मेहनत करने के लिए दृढ़ संकल्पित दिख रहे थे। अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि सांसद भारत दर्शन योजना की सफलता को देखते हुए अनुराग ठाकुर ने हाल ही में सांसद विश्व दर्शन योजना की घोषणा की है जिससे आने वाले समय में बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों में उमंग की लहर दौड़ गई है। बच्चे खुश हैं और उनके अभिभावक भी उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करवा रहे हैं ताकि वह विश्व दर्शन के लिए सांसद विश्व दर्शन योजना में स्थान पा सकें।
मीडिया प्रभारी ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान अपनी जिम्मेदारी से बढ़कर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया है । उनका कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ रहा है । बतौर सांसद तो उन्होंने लोकसभा में वह भूमिका निभाई ही है जो एक जिम्मेवार प्रतिनिधि को निभानी चाहिए लेकिन साथ में ही लीक से हटकर एक मिसाल पेश करते हुए उन्होंने हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र में ऐसी तीन बड़ी योजनाएं चलाई जो पूर्णत उन्होंने अपने व्यक्तिगत तौर पर चलाई हैं। तथा समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचा रही हैं। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना से कई विधानसभाओं के अनेकों गांव में लोगों को उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा और बीमारी के इलाज की सुविधा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मुफ्त में उपलब्ध हो रही है। सांसद खेल महाकुंभ के द्वारा हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र के गांव गांव में मौजूद उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच मिला है जहां वे अच्छा प्रदर्शन कर खेलों में मन लगा रहे हैं तथा दूसरी ओर अपने साथ अपने साथियों को भी नशे रूपी दानव से दूर रख पाने मे सफल हो सके हैं । सांसद भारत भ्रमण योजना तो पहले ही सुर्खियों में है और सफल होकर बच्चों समेत अभिभावकों की वाहवाही लूट रही है।