• Tue. Nov 26th, 2024

फिर अँधेरा छंटेगा, सूरज और लाल उगेगा,कमल दुगना बड़ा खिलेगा : अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Feb 8, 2019

अंतरिम बजट 2019 पर सदन में चर्चा करते हुए कहा

जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश:हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019 पर सदन में चर्चा करते हुए इस बजट को सभी वर्गों को लाभान्वित करने वाला और देश के विकास को नई दिशा देने वाला बजट बताते हुए इस सर्वजनहितकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री पीयूष गोयल को बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया है। अनुराग ठाकुर ने बजट चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा झूठ बोल कर देश को गुमराह करने के प्रयासों को देश की अखंडता पर चोट बताते हुए आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका जवाब जनता से मिलने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा ”वित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने देश के हित में एक ऐतिहासिक बजट पेश किया जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलेगा।मोदी सरकार ने पिछले चार वर्षों में सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है।मोदी सरकार के अंतरिम बजट 2019 में भविष्य के न्यू इंडिया की उज्जवल झलक दिखाई दी है।न्यू इंडिया को समर्पित इस बजट ने यह पुनः प्रमाणित किया है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने एवं आकाँक्षाओं को समर्पित सरकार है।इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व उनकी पूरी केंद्रीय कैबिनेट को बधाई देता हूँ” मोदी सरकार की लोकप्रियता और विश्वसनीयता से विपक्षी खेमे में हड़कम्प मचा हुआ है और अपना खोता जनाधार देख कर इन्होंने गठबंधन कर रास्ता अपना लिया है।मगर ये गठबंधन बनने से पहले ही अपनी ज़मीन खोता नज़र आ रहा है।कांग्रेस की झूठे कारनामों के चलते कोई भी पार्टी इसे अपने गठबंधन का हिस्सा नहीं बनाना चाहती है।क़र्ज़माफ़ी के नाम पर कांग्रेस ने पंजाब,राजस्थान,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के किसानों के साथ धोखा किया है।आज पंजाब के लोग हिमाचल और हरियाणा जाकर पेट्रोल डीज़ल भरवाते हैं क्योंकि यहाँ भाजपा की सरकार होने के चलते क़ीमतें नियंत्रित हैं।जो कांग्रेस पार्टी शारदा चिटफ़ंड घोटाले की बुराई करते और ममता बनर्जी की गिरफ़्तारी की माँग करते नहीं थकती थी आज वो ममता को गले लगाने के लिए तैयार बैठी है।ये गठबंधन नहीं अपने स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए किया गया ठगबंधन है। देश मोदी के कुशल मार्गदर्शन में सभी बाधायें पार कर आगे बढ़ रहा है ।विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से ग़रीब को सालाना 15 लाख रुपए की सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।कांग्रेस की मदद से विदेशों में भागे भग़ोड़ों पर शिकंजा कसा जा रहा है।विपक्ष कितना भी नकारात्मक प्रचार क्यों ना कर ले अँधेरा फिर छँटेगा,सूरज और लाल उगेगा कमल दुगना बड़ा खिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *