• Tue. Nov 26th, 2024

विधायक गर्ग पर लगाये आरोप कांग्रेस की हताशा : महेंद्र पाल रतवान

Byjanadmin

Feb 9, 2019

कांग्रेस पार्टी के आरोपों को वास्तविकता से कोसों दूर बताया

strong>जनवकता ब्यूरो, बिलासपुर
घुमारवीं भाजपा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायक राजेंद्र गर्ग पर लगाए गए आरोपों को कांग्रेस पार्टी की हताशा व निराशा का परिणाम बताया, भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवा न ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस पार्टी के आरोपों को वास्तविकता से कोसों दूर बताया, भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता से प्रसन्न किया है कि जिस सीवरेज की आप बात कर रहे हैं, पूर्व विधायक के कार्य काल में, विधायक का कार्यकाल 10 वर्ष रहा है, उस विधायक की कार्यप्रणाली इसी बात से जगजाहिर हो रही है कि उनके अपने निवास स्थान से मात्र 25 मीटर दूर, बल्ह गांव में विधायक पिछले 10 वर्ष से सीवरेज का काम नहीं करवा सके, जो कि उनके अपने वार्ड इंदिरा बार्ड का क्षेत्र है, विधायक राजेंद्र गर्ग के विधायक बनने के उपरांत इस गांव में मात्र 1 वर्ष में सीवरेज का काम पूरा हो चुका है, कांग्रेस पार्टी के लोग कार पार्किंग के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में अपनी हार को सामने देख कर ऐसे शिलान्यास कर दिए, जिनका ना ठीक ढंग से बजट का प्रावधान था और ना ही धन का सही तरीके से आवंटन, कार पार्किंग को ब्जोहा वार्ड से स्थानांतरित करने का निर्णय नगर परिषद द्वारा लिया गया है जिसका अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री है, कार पार्किंग का जो डिजाइन मंडी आर्किटेक्ट ऑफिस भेजा गया था उसे निरस्त कर दिया गया है, कांग्रेस नेता अपने पूर्व विधायक से प्रसन्न करें कि उन्होंने बिना विभाग की अनुमति के, पार्किंग का नक्शा पास किए बिना आनन फानन में उस का शिलान्यास क्यों किया, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय विधायक राजेंद्र गर्ग द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से कांग्रेस पार्टी पार्टी के नेता हताश निराश, है, कांग्रेस पार्टी के लोग पिछली सरकार में जो गुम आर्मी नगर परिषद में कूड़े के ढेर होते थे उसके बारे में भी लोगों को अवगत कराएं,लोकप्रिय विधायक राजेंद्र गर्ग के प्रयास से आज पूरा नगर परिषद एरिया कूड़ा मुक्त हो चुका है, आज घुमारवीं शहर की गिनती प्रदेश के स्वच्छ शहरों में से एक सुंदर शहर के रूप में की जाती है, विधायक राजेंद्र गर्ग के प्रयास से पूरे नगर परिषद क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से दुरुस्त की जा चुकी है, केंद्र सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र में, इंटीग्रेट पावर डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत गुम आर्मी व आसपास के क्षेत्रों को लगभग 8 करोड रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं जिसका काम युद्ध स्तर पर जारी है, भाजपा नेता ने कांग्रेस पार्टी के सदस्यों को आगाह किया है कि विधायक के विरूद्ध अनाप-शनाप बयान बाजी बंद करे ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *