14 फरवरी को कॉलेज चौक से डीसी ऑफिस तक होगा पैदल मार्च
बंबर ठाकुर का कांग्रेस भवन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया
फूल मालाओं से लाद कर उन्हें काग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया गया
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर के नवनियुक्त जिला कांग्रेस प्रधान बंबर ठाकुर ने घोषणा की है कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के 400 बूथों पर सांसद अनुराग ठाकुर को बेनकाब किया जाएगा और पिछले 15 सालों से जो नाकामियां उनकी रही हैं उस बारे में आम जनता को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को कॉलेज चौक से डीसी ऑफिस तक पैदल मार्च होगा। बंबर ठाकुर बिलासपुर में कांग्रेस भवन में किए गए उनके भव्य स्वागत के उपरांत बोल रहे थे।
इससे पहले चौक पर अनुराग ठाकुर का पुतला जलाया गया और कहा गया कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा रही सोनिया गांधी ने देश के लिए प्रधानमंत्री पद का ऑफर ठुकराया उस महिला के खिलाफ सांसद अनुराग ठाकुर ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उन्होंने बताया कि भाजपा सही मायने में देश को बेचने का काम करती है और इसके नेता अक्सर लोगों को झांसे में रखते हैं । उन्होंने बताया कि बिलासपुर से इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है अब यह अभियान पूरे जिले में व्यापक रूप से चलाया जाएगा ताकि लोगों को भाजपा सांसद की करतूतों के बारे में बताया जा सके। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला प्रधान बंबर ठाकुर का कांग्रेस भवन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया ढोल और नगाड़ों के साथ फूल मालाओं से लाद कर उन्हें काग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया गया इस अवसर पर बंबर ठाकुर के समर्थन में नारे भी लगे कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। इस स्वागत में पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी और वर्तमान नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर नदारद रहे। इसके अलावा अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डा. बीरूराम, पूर्व विधायक डा. बाबूराम गौतम, विवेक कुमार सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, पेंशनर एसोसिएशन के प्रधान मस्त राम वर्मा, बीडीसी की वाइस चेयरमैन निर्मला धीमान, पूर्व प्रधान नरेंद्र गुलेरिया, प्रधान मारकंड पंचायत तृप्ता देवी, प्रधान महिला कांग्रेस सदर गोदावरी देवी, प्रधान ग्राम पंचायत बदला जयपाल, प्रधान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तेजस्वी शर्मा,प्रधान एनएसयूआई मनजीत, महासचिव हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस रजनीश मेहता, उपाध्यक्ष नगर परिषद घुमारवीं रीता सहगल, अध्यक्ष नगर परिषद बिलासपुर सोमा देवी के अलावा राजकुमार टाडू शहरी कांग्रेस अध्यक्ष, सुरेंद्र भड़ोल नैना देवी काग्रेस अध्यक्ष,भगत सिंह वर्मा इंटक महामंत्री, सतपाल शर्मा आई डी शर्मा पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत लेहडीसरेल, ओमप्रकाश चंदेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष झंडूता, चैन सिंह इंटक नेता, महेंद्र चंदेल रूप सिंह, पवन कुमार शामिल रहे