जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत बजट पूरी तरह से निराशाजनक है। कोई भी वर्ग इस बजट से लाभान्वित नहीं हो सकेगा। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया में कही। उन्होंने कहा केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों के भांति ही हिमाचल प्रदेश के बजट से सबसे अधिक निराशा किसानों और बागवानों को मिली है। जिनका हाल फसलों के उचित दाम ना मिलने के चलते सबसे अधिक खराब है। और कर्जे वापिस ना कर पाने की स्थिति में उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं है । लेकिन केंद्र और ना अब प्रदेश सरकार ने किसानों के कर्ज़ों को माफ किए जाने का कोई उपाय किया है। चुनावी वर्ष में हालांकि मुख्यमंत्री ने आंकड़ों का खेल खेलने का प्रयास। और लोगों को लुभाने की कोशिश की गई लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। प्रदेश के किसी भी वर्ग को अगले वित्तीय वर्ष में कोई बड़ा लाभ होता दिखाई नहीं दे रहा है किसानों की आय को दोगुना करने की बात बेमानी साबित होगी क्योंकि किसानों के लिए कोई बड़ी राहत नहीं दी गई बजट प्रस्तुति के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का ही मुख्यमंत्री बयान कर गए इस बजट में ना कोई नई योजना का शुभारंभ प्रदेश में नहीं होने वाला है उल्टा सरकार 5000 करोड से अधिक का कर्ज़ अगले वित्तीय वर्ष में लेगी जिससे साबित हो रहा है कि प्रदेश फिर से कर्ज तले दब जाएगा। कुल मिलाकर बजट पूरी तरह से निराशाजनक है।