• Tue. Nov 26th, 2024

यह बजट गरीबों के कल्याण का बजट : जयराम ठाकुर

Byjanadmin

Feb 9, 2019

सरकार नई योजनाओं के लिये उचित वित्तीय प्रबंधन करेगी

”सबका साथ सबका विकास“ ही सरकार का मूलमंत्र


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर ने विधान सभा में 44,387.73 करोड़ रूपये का बजट, वर्ष 2019-20 के लिए पेश किया । यह बजट गरीबों के कल्याण का बजट है। 2019-20 में राजस्व प्राप्ति 33,747 करोड़ रुपये संभावित है और राजस्व व्यय 36,089 करोड़ रुपये सम्भावित है। इस तरह से राजस्व घाटा 2,342 करोड़ रुपये और वित्तीय घाटा 7,352 करोड़ रुपये होने की संभावना है। वित्तीय घाटा ळैक्च् का 4.3 प्रतिषत होने का अनुमान है। 2019-20 में 5069 करोड़ रुपये कर्ज (निबल) लेने का अनुमान है जो एक्ट के अनुसार तय सीमा के अनुरूप होगा। 2019-20 का बजट 44,387.73 करोड़ रुपये का है जो 2018-19 के मुकाबले 7 प्रतिशत अधिक है। ”सबका साथ सबका विकास“ ही सरकार का मूलमंत्र है और इसी आधार पर आगे भी सरकार काम करेगी। सरकार नई योजनाओं के लिये उचित वित्तीय प्रबंधन करेगी ताकि विकास की गति को और बढ़ावा मिले और केन्द्र की सहायता से सरकार की सभी प्राथमिकताओं पर कार्य किया जा सके। सरकार का विज़न है कि प्रदेश का सामाजिक और आर्थिक विकास सतत् ढंग से हो सके ताकि सतत् विकास लक्ष्यों को 2022 तक प्राप्त किया जा सके और इस दिषा में प्रदेश पूरे देश में अग्रणी राज्य बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *