देश ही नहीं अपितु विदेश से भी उमड़े बाबा जी के अनुयाई
रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम भी समारोह में लेंगे भाग
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हर वर्ष की भांति इस बार ऊना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर आश्रम संत बाबा बाल जी महाराज कोटला कलां में वार्षिक महोत्सव धूमधाम से चल रहा है । रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम भी इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं । यहां 12 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री कृष्ण कथा का आयोजन किया जा रहा है। संत बाबा बाल जी महाराज भी हर रोज एक घंटे कथा वाचन कर रहे हैं । इसके अलावा विख्यात कथावाचक कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य गोस्वामी श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज भागवत कथा सुना रहे हैं । इससे पहले एक फरवरी को चंडीगढ़ से सीमा जी दो फरवरी को यमुनानगर से माधवी शर्मा जी तीन फरवरी को वृंदावन से चित्र विचित्र जी चार फरवरी को ब्रज रसिका चंद्रकला जी और अलका गोयल जी दिल्ली से और पांच फरवरी को चीनू सिंह जी अपनी प्रस्तुति इस समारोह में दे चुके हैं। छह फरवरी से आचार्य गोस्वामी श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कथा आरंभ की है। भक्तों द्वारा बाबा बाल जी महाराज के आश्रम कोटवा कला को सुंदर ढंग से सजाया गया है विद्युत व्यवस्था का विशेष प्रबंध किया गया है इस धार्मिक महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए अनेक भक्तजन देश और विदेश से यहां पहुंचने शुरू हो गए वैसे तो राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज प्रत्येक सक्रांति और एकादशी के लिए नाम दान व संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ-साथ वर्ष में पांच बार धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करते आ रहे हैं लेकिन फरवरी माह में होने वाला यह धार्मिक समागम सबसे बड़ा होता है इसमें उत्तर भारत ही नहीं अब तो देश विदेश के अनेक अनुयायी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं उल्लेखनीय है कि बाबा बाल जी के नाम से प्रसिद्ध संत बाबा बालकृष्ण जी महाराज भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त श्री कृष्ण के प्रति उनको उनकी श्रद्धा व स्नेह देखते ही बनता है मुख्य बात बाबा बाल जी महाराज बाल्यकाल से ही धर्म के प्रचार प्रसार एवं समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत हैं। श्री राधा कृष्ण मंगला कोटला कलाकार बाबा बाल जी का आश्रम उना जिला ही नहीं अब तो पड़ोसी राज्यों के अनुयायीयों की श्रद्धा का केंद्र बिंदु है। नाम दान लेने से इतिहास लोग भागवत कथा का श्रवण कर के सैकड़ों की संख्या में आते हैं । प्रतिदिन बाबा बाल जी महाराज दर्जनों धार्मिक सभाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर श्रद्धालुओं को अपनी वाणी का श्रवण कराते आ रहे हैं, वही राष्ट्रीय संत भी बाबा बाल जी महाराज को अपने आश्रम में सुनने आते हैं। पिछले दिनों बाबा बाल जी महाराज बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय आश्रम में गुरु श्री श्री रविशंकर जी के निमंत्रण पर वहां गए थे और वहां संगतों को अपना प्रवचन सुना कर आए हैं। वैसे ही योग गुरु बाबा रामदेव जी भी स्वयं बाबा बाल जी महाराज के कोटला कला आश्रम में विशेष तौर पर पधार चुके हैं। इसके अलावा कई राजनीतिक हस्तियां भी बाबा बाल जी से आशीर्वाद लेने कोटला कलां आती हैं । जिनमें पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष के पी एस राणा, प्रतिपक्ष नेता हिमाचल विधानसभा मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, पंचायत मंत्री वीरेंद्र कंवर, उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार के अलावा अन्य कई नेता शामिल हैं जो बाबा जी से आशीर्वाद ले चुके हैं। व्यक्तिगत तौर पर बाबा बाल जी महाराज हंस मुख एवं प्रत्येक आमजन के दुख दर्द में शरीक होने वाले स्वभाव के प्रतीक हैं।