हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जताया आभार
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट में मु यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए बजट पत्रकारों के लिए की गई घोषणाओं का मीडीया जगत ने स्वागत किया है। हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन का कहना है कि पत्रकार बंधु इन मुददों के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे और ये उनकी संघर्ष की ही जीत है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को पारित किए गए बजट में प्रदेश में राज्य व जिला स्तर के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को लैपटॉप देने की घोषणा की है। इसके अलावा पत्रकार कल्याण कोष के अंतर्गत मान्यता प्राप्त पत्रकार की सेवाकाल में मृत्यु पर पर मिलने वाली परिवार को अनुदान राशि 2 से बढाकर चार लाख रुपये व सेवानिवृत पत्रकारों को लिए 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी गई है जिसका प्रदेश के तमाम पत्रकार जगत ने स्वागत किया है। मु यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मीडीया जगत के हितार्थ की गई इन घोषणाओं का हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र अत्री, प्रांत कार्यालय सचिव किशोर राजपूत, बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष बंशीधर शर्मा, रितेश गुलेरिया, संरक्षक अश्विनी पंडित, महिला विंग की प्रभारी गीतांजलि शर्मा, प्रैस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रैस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, प्रैस क्लब परवाणु के अध्यक्ष मनमोहन भंडारी, कसौली के संयोजक हेमंत शर्मा, अर्की के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, नालागढ़ के अध्यक्ष सलीम कुरैशी, बरोटीवाला के अध्यक्ष राजन नेगी, बददी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जिला सिरमौर के प्रभारी ओमपाल सिंह, शिमला के प्रभारी अजय बन्याल, बंगाणा के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, महामंत्री जोगिंद्र देव आर्य, अंब के अध्यक्ष अजय ठाकुर, कुनिहार के अध्यक्ष प्रदीप पुरी एवं देवेंद्र तनवर ने स्वागत किया है।
धूमल व वीरभद्र ने मीडीया को छला-सुरेंद्र
प्रदेश प्रवक्ता एचपीजेए सुरेंद्र अत्री ने कहा कि पूर्व के मु यमंत्रियों धूमल व वीरभद्र ने पत्रकारों को मात्र छलावा ही दिया था और उनके लिए कुछ नहीं किया और बडी बडी बातें ही की जबकि जयराम ने उससे आगे बढकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के बारे में सोचा। सीएम जयराम ने सबका साथ सबका विकास में प्रदेश के मीडीया जगत को भी शामिल किया जो कि सराहनीय है।
पेंशन के मुददे पर संघर्ष जारी रहेगा-रणेश राणा
वहीं इस विषय में हिमाचल प्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा ने कहा कि लैपटाप देने का निर्णय सराहनीय है लेकिन यह उपमंडल स्तर तक के पत्रकारों तक शामिल होता तो ज्यादा बेहतर रहता। उन्होने कहा कि उनका पेंशन का मुददा अभी भी उनकी मांगो में शामिल है जिसको लेकर एपचीजेए संघर्ष करती रहेगी।