जलवाहक को कम से कम समय में नियमित किया जाए
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में शिक्षा विभाग के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत अंशकालीन जलवाहक कम सेवादारों के मानदेय में जो बढ़ोतरी की है, उससे उन्हें राहत प्रदान हुई है। यह बात अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ जिला बिलासपुर के जिला सचिव पवन दुर्वासा ने कही। सरकार ने अंशकालीन जलवाहक का मानदेय 2200 रूपये से बढ़ाकर 2400 रूपये तथा दैनिक वेतन भोगी की दिहाड़ी 225 रूपये से बढ़ाकर 250 रूपये कर राहत प्रदान की है । सरकार के 1 वर्ष 2 महीने के कार्यकाल में दैनिक दिहाड़ी में 40 की बढ़ोतरी एक सराहनीय कदम है लेकिन जलवाहक लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं कि जलवाहक को कम से कम समय में नियमित किया जाए।क्योंकि जलवाहक को नियमित होने के लिए 14 वर्ष का इंतजार करना पड़ता है और साथ ही ऑन वैकेंसी की शर्त लगा रखी है । पिछले दिनों बजट सत्र के दौरान सरकार से जलवाहक एक प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मिला था जिस पर सरकार ने जलवाहको को आश्वासन दिया था कि आपका नियमित होने का समय कम किया जाएगा जिसका हमें इस बजट में बेसब्री से इंतजार था ।लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि आने वाले समय में सरकार जरूर हमारे 14 वर्ष के वनवास को कम करके कम से कम समय में नियमित करेगी।