जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विधानसभा क्षेत्र झण्डुता के गेहडवीं में नए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा वर्ष 2019-20 के प्रस्तुत बजट मंे शामिल करने के लिए झण्डुता विधान सभा क्षेत्र के विधायक जेआर. कटवाल ने धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने अपने झण्डुता दौरे के दौरान गेहडवीं में औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की घोषणा की थी। उन्होंने उस घोषणा को अमलीजामा पहनाकर न केवल क्षेत्र के लोगों में उत्साह व हर्ष का संचार ही किया है अपितु क्षेत्र के लोगों के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के अवसरों के द्वार भी खोलें है। उन्होनंे कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अनेकों प्रयास कर रही है। सरकार निवेशकों की अपेक्षा नई सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग नीति लेकर आएगी जिससे महिला उद्यमियों, हिमाचली युवाओं व सेवा आधारित उद्योगों को शामिल किया जाएगा तथा स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्योगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट में गेहडवीं औद्योगिक क्षेत्र के विकास से बेरोगार युवाओं को तो घर द्वार पर ही रोजगार मिलेगा वहीं व्यापारियांे और किसानों, बागवानों व हुनरमदांे को भी इससे लाभ होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने के लिए सिंचाई की अनेकों नई योजनाओं को शुरू किया है। वहीं पुरानी सिंचाई योजनाओं के पुनर्निर्माण और नवीनीकरण के लिए 4070 करोड़ रूपए का प्रावधान भी किया है इससे 534 नई व पुरानी योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब प्रदेश सरकार द्वारा दूसरा सिलेण्डर भी निशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्णय से गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।
जेआर कटवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा शिक्षा के क्षेत्र के बजट में 444 करोड़ रूपए की वृद्धि की है जो अत्यन्त सराहनीय पग है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो बहुउद्देशीय मैदान बनाए जाने के प्रावधान से प्रदेश की खेल गतिविधियों में बढोतरी होगी। उन्होंने प्रदेश में शुरू होने वाले खेलकूद प्रतिभा खोज कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि इससे खेलों में प्रतिभावान खिलाडियांे को राज्य, राष्ट्रीय एंव अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए तैयार किया जाएगा तथा इसके आरम्भ होने से युवाओं का रूझान खेलों की ओर बढेगा। उन्होनें मुख्यमंत्री के बजट को विकासोमुखी संज्ञा देते हुए कहा कि इस बजट में प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रावधान किया गया है जिसके चलते प्रदेश में विकास की गति को और अधिक तीव्रता मिलेगी।