बच्चों द्वारा गौरी शंकर मंदिर सुन्हानी तकशोभायात्रा भी निकाली गई
हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांत शैक्षिक प्रमुख एनएस चंदेल ने किया दीप प्रज्वलन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सरस्वती विद्या मंदिर सुन्हानी में बसंत पंचमी पर समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांत शैक्षिक प्रमुख एनएस चंदेल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने बसंत पंचमी के महत्व के बारे में विस्तार से विद्यार्थी और अभिभावकों को बताया कि इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती धरती पर अवतरित हुई थी। इस शुभ मौके पर बच्चों द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई। जो गौरी शंकर मंदिर सुन्हानी तक गई । इस दौरान बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत भी गाए गए । यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा देवी ने बताया कि जो विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश हुए है उनका विद्यारंभ संस्कार भी करवाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीमा देवी ने सभी विद्यार्थियों व विद्यालय की सहयोगी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।