• Tue. Nov 26th, 2024

सविमं सुन्हानी में बसंत पंचमी पर समर्पण कार्यक्रम का आयोजन

Byjanadmin

Feb 10, 2019

बच्चों द्वारा गौरी शंकर मंदिर सुन्हानी तकशोभायात्रा भी निकाली गई

हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांत शैक्षिक प्रमुख एनएस चंदेल ने किया दीप प्रज्वलन

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सरस्वती विद्या मंदिर सुन्हानी में बसंत पंचमी पर समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांत शैक्षिक प्रमुख एनएस चंदेल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने बसंत पंचमी के महत्व के बारे में विस्तार से विद्यार्थी और अभिभावकों को बताया कि इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती धरती पर अवतरित हुई थी। इस शुभ मौके पर बच्चों द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई। जो गौरी शंकर मंदिर सुन्हानी तक गई । इस दौरान बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत भी गाए गए । यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा देवी ने बताया कि जो विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश हुए है उनका विद्यारंभ संस्कार भी करवाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीमा देवी ने सभी विद्यार्थियों व विद्यालय की सहयोगी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *