• Tue. Nov 26th, 2024

मनीषा नंदा ने जिला आपदा प्राधिकरणों को सैटेलाइट फोन सौंपे

Byjanadmin

Feb 11, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
अतिरिक्त मुख्य सचिव (लोक निर्माण) और वित्त आयुक्त (राजस्व) मनीषा नंदा ने आज यहां आयोजित बैठक में राज्य के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को सैटेलाइट फोन सौंपे। उन्होंने कहा कि आपदा के समय संचार की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि ये सैटेलाइट फोन विशेष कर राज्य के जनजातीय और दूरदराज के क्षेत्रों मे आपदा प्रबंधन में बहुत उपयोगी साबित होंगे। मनीषा नंदा ने कहा कि सैटेलाइट फोन अगले चरण में उपमण्डल स्तर पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की पहल पर ही ये सैटेलाइट फोन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त आने वाले समय में राज्य के विभिन्न जिलों में 15 वेरी समॉल अपर्चर टरमिनल (वीसैट) भी लगाए जाएंगे। विशेष सचिव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डी. सी. राणा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। इस अवसर पर सैटेलाइट फोन के प्रयोग के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से आए अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *