• Tue. Nov 26th, 2024

केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से विशाल रैली करेगी कांग्रेस : बंबर ठाकुर

Byjanadmin

Feb 11, 2019

रैली के दौरान चेतना चौक पर एक जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बंबर ठाकुर ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी आगामी 14 फरवरी को एम्स का कार्य शीघ्र शुरू करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से विशाल रैली करेगी। वह बिलासपुर के रौड़ा सैक्टर में स्थित इंदिरा भवन में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तय कार्यक्रमानुसार बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के एम्स को लेकर भाजपा के नेताओं द्वारा नित नई ड्रामेबाजी की जा रही है जबकि काम को जानबूझ कर लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में इस मसले को भुनाने के लिए भाजपा की यह चाल कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान चेतना चौक पर एक जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा। तत्पश्चात रैली उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर डीसी के जरिए महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि इस प्रोजैक्ट में 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के शिक्षित एवं प्रशिक्षित लोगों को दिया जाए। वहीं लंबे समय से बंद पड़े फोरलेन के प्रोजैक्ट को दोबारा शुरू करने के लिए भी दबाव बनाया जाएगा। बैठक में 14 फरवरी को होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए जिम्मेवारियां भी बांटी गई। बैठक में पूर्व विधायक डा. बीरू राम किशोर, डा. बाबू राम ौतम, एचपीसीसी सचिव विवेक कुमार, महासचिव गोपाल शर्मा, नगर परिषद अध्यक्षा सोमा देवी, पार्षद नंद लाल राही, विमला देवी, मनोज पिल्लई, नवीन ठाकुर, शालिनी शर्मा, विनय कुमार डोगरा, सुरेश नेगी, मस्त राम वर्मा, राज टाडू, रतन सिंह, अब्दुल रहमान, कुलदीप, नायम मोहम्मद, राम लाल भाटिया, तारा देवी, प्रताप कौंडल, शम्मी, हेमराज, शशि ठाकुर, रूप लाल ठाकुर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *