• Sat. Nov 23rd, 2024

मोदी का नेतृतव फिर से देश को मिले यही लोकसभा चुनावों का होगा मुद्दा: धूमल

Byjanadmin

Feb 12, 2019

पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर मण्डल की आवासीय बैठक में कार्यकर्ताओं का किया आह्वान; चुनाव जीतने का आधार कार्यकर्ता की सक्रियता

जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी का नेतृतव फिर से इस देश को मिले यही आने वाले लोकसभा चुनावों का प्रमुख मुद्दा होगा| मंगलवार को हमीरपुर के गौतम कोलेज में हमीरपुर भाजपा मण्डल की त्रेमासिक आवासीय बैठक में बतौर मुख्यतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही| प्रो० धूमल ने कहा कि लोकतंत्र का आधार जहां चुनाव होते हैं वहीँ चुनाव जीतने का आधार कार्यकर्ता की सक्रियता और मुद्दा होता है| आज भाजपा के पास सबसे बड़ा मुद्दा पञ्च साल बगैर किसी भ्रष्टाचार के आरोप के सरकार चलाने वाले प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी का नेतृतव है| जबकि पूर्व में यूपीए की सरकार ने दस वर्ष के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ के घोटाले किये थे| प्रो० धूमल ने मतदान केंद्र पर पार्टी की मजबूत किलेबंदी पर जोर देते हुए कहा कि कोई समय था जब पूरी विधानसभा में ही 20-25 लोग सक्रिय हुआ करते थे अपने दम पर प्रत्याशी को चुनाव जिताते थे लेकिन मोर्चे प्रकोष्ठों बूथ समितियों और पन्ना प्रमुखों को जोड़ कर देखा जाए तो यही संख्या मतदान केंद्र पर ही सैंकड़ों की हो गयी है| उन्होंने पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हमीरपुर मण्डल की 95 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति पर मण्डल को बधाई दी| प्रो० धूमल ने बताया कि 2014 में जब पूरे देश में प्रचंड बहुमत भाजपा की सरकार लेकर बनी थी तब पार्टी को देश भर में 17 करोड़ वोट पड़े थे| आज भाजपा सरकार के लगभग पांच साल के कार्यकाल में केंद्र की योजनाओं से लाभार्थियों की संख्या 25-30 करोड़ तक पहुँच गयी है| प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इन सभी लाभार्थियों को पार्टी के आत्मीयता से जोड़ने का लक्ष्य रखा है| यही लक्ष्य 2019 के चुनावों में पार्टी को जीत की राह पर ले जायेगा| प्रो० धूमल ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने जहां दलित, शोषित, वंचित और गरीब लोगों को लाभान्वित करने के लिए अनगिनत योजनायें चलाई वहीँ सवर्णों को आरक्षण प्रदान कर उन्हें भी राहत पहुंचाई है| इन्कम टैक्स में रिबेट की सीमा जहां पांच लाख की तो वहीँ किसानों को प्रतिमाह सम्मान राशी भी देना सुनिश्चित की है| जय जवान जय किसान के वाक्य को पूरा करते हुए 35 हज़ार करोड़ रूपए खर्च कर 40 वर्षों से लंबित वन रैंक वन पेंशन का तोहफा मोदी जी ने सैनिकों को दिया है| यही मोदी की कार्यशैली की विशेषता है वह हर वर्ग को साथ में लेकर सबका साथ सबका विकास की भावना से काम कर रहे हैं| तभी आज यदि अमेरिका में कोई राष्ट्रपति चुनाव जीतता है तो उसे पहले अपने लोगों से वायदा करना पड़ता है की वह मोदी की तरह काम करेगा| आज दुनिया के मोदी जी के नेतृतव को देखते हुए भारत से रिश्ता सुधारना चाहते हैं|
प्रो० धूमल ने इस अवसर पर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा भी कार्यकर्ताओं से की| बैठक में मण्डल अध्यक्ष बलदेव धीमान ने टोपी और पटका पहना कर पूर्व सीएम का स्वागत किया| पार्टी की और से आये विस्तारक सुभाष शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए| तो वहीँ जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को कहा कि लोकसभा चुनाव सर पर हैं इसलिए सभी कार्यकर्ता तैयार हो जाएँ और दो महीने दिन रात एक कर पार्टी का काम करें|
इस अवसर पर प्यारे लाल शर्मा, देश राज शर्मा, बीना शर्मा, आदर्श कान्त, तेज प्रकाश चोपड़ा, अंकुश दत्त शर्मा, राज कुमारी, हरीश शर्मा, सुमन कपिल, सुरेश सोनी, ध्यानचंद धतवालिया, कर्नल चेत राम चोहान, सिंपल शर्मा, रेनू भारद्वाज, अजय रिंटू, विशाल पठानिया, अखिल ठाकुर, रमेश, नानक चंद, सुरेश कुमार, शम्भु राम, सिमरन, प्रतीक, कमल, भागीरथ, सुरेन्द्र इत्यादि सहित अन्य कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *