जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला में निर्मित किए जा रहे युद्ध स्मारक में कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले वीर सपूतों को सम्मान देने के लिए टोलोडिंग और टाईगर हिल से माटी लाई जाएगी जहां पर भारत माता के इन वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे। उल्लेखनीय है कि कारगिल युद्ध के दौरान लगभग 523 जवानों ने देश की खातिर अपने प्राणों की आहुतियां दी थी जिनमें से बहुत से जवान हिमाचल प्रदेश से सम्बन्धित थे। एक ईंट शहीद के नाम अभियान के संयोजक संजीव राणा ने टोलोडिंग और टाईगर हिल में बर्फ से लदी पहाड़ियों में से वीर सैनिकों के शहीद स्थल से माटी लाकर युद्ध स्मारक में समर्पित कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि प्रकट करेंगे वहीं भावी पीढ़ी को देश के लिए शहीद होने वाले रणवांकुरों के जज्वे की शौर्य गाथा से अवगत करवाएंगे।