• Mon. Nov 25th, 2024

राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर लौटे छात्र ऋषि यथार्थ का अभिनंदन

Byjanadmin

Feb 13, 2019

हाकी और एथेलैटिक्टस स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया

हाकी में हिमाचल तीसरे स्थान पर रहा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
गोविंद सागर झील के उस पार स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश में खेलों की दुनिया में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर लौटे छात्र ऋषि यथार्थ का स्कूल स्टाफ व एसएमसी प्रबंधन द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया। स्कूल के डीपीई विकास पुंडीर और पीटीई हरमेश ने बताया कि ऋषि यथार्थ ने हाकी और एथेलैटिक्टस स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है कि हाकी में हिमाचल तीसरे स्थान पर रहा है और कांस्य पदक अपने नाम किया है जबकि स्कूल व इलाके लिए यह गौरव का विषय है कि ऋषि यथार्थ भी इसी टीम का एक अहम हिस्सा रहा है। ऋषिकेश स्कूल के प्रिंसीपल सुखदेव रतन ने बताया कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए ऋषि यथार्थ की कड़ी मेहनत और डीपीई विकास पुंडीर तथा पीटीई हरमेश का कुशल मार्गदर्शन है। उन्होंने कहा कि ऋषि यथार्थ सुविधाओं के अभाव में इस मुकाम को हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश नड्डा और स्थानीय पंचायत प्रधान प्रेम लाल चौधरी ने कहा क ऋषि यथार्थ ने पूरे इलाके का नाम रोशन किया है क्योंकि ऋषि यथार्थ पूरे जिले में एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसने हाकी और एथेलैटिक्स दोनो राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में न सिर्फ लिया बल्कि मैडल भी प्राप्त किया है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन और इस खिलाड़ी के अभिभावक बधाई के पात्र हैं तथा पूरे इलाकावासियों को ऋषि यथार्थ पर गर्व है। स्कूल की ओर से ऋषि यथार्थ को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *