जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड्स मानक प्रतियोगिता से चयनित हुए जिला बिलासपुर के 5 बच्चे राष्ट्र स्तरीय इंस्पायर अवार्ड्स प्रतियोगिता नई दिल्ली में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर विधायक घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र राजेन्द्र गर्ग ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है तथा उच्च मुकाम पर पहुचें हैं तथा जिला बिलासपुर का नाम भी प्रदेश में रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि इंस्पायर अवार्ड्स योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है तथा इस योजना के तहत प्रतिभावान और जिज्ञासु छात्रों को ना केवल राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है बल्कि सरकार द्वारा माॅडल को निर्मित करने के लिए पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह जिला के लिए गौरव का विषय है कि इस जिला से 5 बच्चे राष्ट्र स्तरीय इंस्पायर अवार्ड्स प्रतियोगिता नई दिल्ली में भाग लेने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के बच्चों को जहां देश भर से आए नन्हें विज्ञानिकों के उत्कृष्ट माॅडल को देखने व समझने का अवसर मिलेगा वही कुछ नया सीखने की भी जिज्ञासा व प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि भविष्य में बच्चों का यही गुण समाज के नेतृृत्व में मदद करने में सक्षम होता है। उन्होंने कहा कि समाज का समावेशी विकास बच्चों को यह मौका देता है कि वह समस्याओं के निदान के लिए नई राह तैयार कर सकें।