• Mon. Nov 25th, 2024

विधायक सुभाष ठाकुर ने राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों का बढ़ाया हौंसला

Byjanadmin

Feb 13, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
इंस्पायर आवार्ड मानक राष्ट्रीय स्पर्धा में अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए जिला बिलासपुर के नन्हें वैज्ञानिकों के दिल्ली रवाना होने से पहले सदर विधायक सुभाष ठाकुर विद्यार्थियों से मिले तथा बच्चों को उनकी कामयाबी पर बधाई दी तथा राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भी उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका हौंसला बढ़ाया ताकि बच्चे न केवल जिला का ही नाम रोशन करें बल्कि प्रदेश तथा देश में भी जिला का गौरव बढ़ाए।
उन्होंने बच्चों की वैज्ञानिक सोच की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सृृजनशील और कल्पनाशील बच्चे किसी भी राष्ट्र की बहूमूल्य सम्पत्ति होते हैं। संवेदना, सृजनशीलता और सहयोग की भावना बच्चों को एक योग्य नागरिक बनाती है। उन्होंने कहा कि खोज व अविष्कार करने की प्रतिभा बच्चों में जन्मजात होती है लेकिन सबकी क्षमताएं अलग-अलग होती है। ऐसे में हमें अपने बच्चों को मौलिक और सृजनशील बनाने पर बल देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए प्रदेश से कुल 31 बच्चों का चयन किया गया है जिसमें 18 बच्चे 7वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से तथा 13 बच्चे 8वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शामिल है। इन प्रतिभागियों में जिला बिलासपुर के 5 बच्चों का चयन इंस्पायर आवार्ड मानक राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। जिनमें 8वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की बिलासपुर जिला से ब्राईट फयूचर पब्लिक स्कूल कंदरौर की अरीवा खान तथा 7वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चार प्रतिभागी जिनमें थामसन पब्लिक स्कूल घुमारवीं की शंमा खान, मार्डन पब्लिक स्कूल स्वारघाट से पलक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराण से रवि कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडुता से दीपक कुमार का चयन इंस्पायर आवार्ड मानक राष्ट्रीय स्पर्धा में हुआ है। इंस्पायर आवार्ड मानक राष्ट्रीय स्पर्धा 14 व 15 फरवरी को आईआईटी नई दिल्ली में आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *