• Mon. Nov 25th, 2024

सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने किया

Byjanadmin

Feb 13, 2019

हिमाचल प्रदेश, दिल्ली पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, उत्तरांचल, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ शामिल


जनवक्ता ब्यूरो, मंडी

सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ बुधवार को डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने किया। शिविर में 18 राज्यों से आए एनएसएस के 250 से भी अधिक स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। भाग लेने वाले राज्यों में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उड़ीसा, आंध्रा प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, उत्तरांचल, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ शामिल है। सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में एनएसएस के स्वयं सेवियों को एक दूसरे की संस्कृति के बारे में और एनएसएस के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा। शिविर के दौरान विभिन्न विषयों पर अलग-अलग गतिविधियां और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी जिसमें भाषणए नारा लेखन, चित्रकला और नृत्य आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। रोजाना शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रत्येक राज्य को अपनी प्रस्तुति देने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। इस शिविर का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे डीसी ऋग्वेद ठाकुर को उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा और जिला परियोजना अधिकारी बलवीर भारद्वाज ने शाल टोपी और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने आए हुए सभी स्वयंसेवियों का यहां आने पर स्वागत किया और शिविर में पूरी तन्मयता से भाग लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से स्वयंसेवियों को एक दूसरे की संस्कृति को जानने और नए साथी बनाने का मौका मिलेगाए जो भविष्य में उनके काम आएगा। उन्होंने बढि़या आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई भी दी। ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय एकता संविधान का हिस्सा है और इस प्रकार के शिविरों से ही राष्ट्रीय एकता को और ज्यादा मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आए स्वयंसेवियों को बर्फबारी वाले इलाकों में भी ले जाया जागा जहां पर उन्हें बर्फ दिखाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *