शुभारंभ बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने किया
जनवक्ता ब्यूरो, मंडी
इस अवसर पर अपने संबोधन में इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि तीन धर्मो की संगम स्थली रिवालसर पर आयोजित किए जाने वाला यह मेला तीन दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें बौद्ध, सिख तथा हिन्दू धर्मो के लोग दूर-दूर से आस्था की डुबकी लगाने के लिए इस मेले में शामिल होते हैं । उन्होंने कहा कि मेले में प्रदेश के लाहौल स्पिति तथा किन्नौर के श्रद्धालु अधिक संख्या में भाग लेते हैं ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवी-देवताओं की पवित्र भूमि कहा जाता है और यहां के लोगों की आस्था इनसे जुड़ी हुई है । उन्होंने कहा कि आज के युवा को नहीं भूलना चाहिए कि हमारी संस्कृति, सभ्यता व इतिहास किसी से कम नहीं है तथा इस संजोए रखना हम सभी का कर्तव्य है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट को ऐतिहासिक बताया तथा कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के मानदेय को बढ़ाया जाना एक ऐतिहासिक निर्णय है।
क्षेत्र में विकास की चर्चा करते इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि रिवालसर क्षेत्र के लिए 44 करोड़ रूपये की एक पेयजल योजना का निर्माण किया जायेगा । 9 करोड़ रूपये की लागत से कलखर-लेदा-कपाही के विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है जबकि 6 करोड़ रूपये की लागत से कलखर-रिवालसर-बटाहण सड़क का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है ।
उन्होंने रिवालसर नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक लाख रूपये, मेले में भाग लेने वाले महिला मंडलों को दस-दस हजार रूपये देने की घोषणा की । उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को ऐच्छिक निधि से 5100 रूपये देने की घोषणा की ।
इससे पूर्व उन्होंने 90 लाख रूपये की लागत से बनने वाले विश्राम गृह के तीन कमरों तथा विद्युत उपमंडल कार्यालय भवन का शिलान्यास किया ।
मेला अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी, ना0, बल्ह डा. आशीष शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्षा सरला ठाकुर, पंचायत समिति अध्यक्षा अंजना रावत, नेरचैक नगर परिषद की अध्यक्षा लता देवी, विद्युत निदेशक मंडल के अध्यक्षा प्रियंता शर्मा, नगर पंचायत रिवालसर के अध्यक्ष लाभ सिंह, पार्षदगण, लोअर रिवालसर पंचायत के प्रधान संजय कुमार, किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र राणा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री संदीप चंदेल, जिला परिषद सदस्य अंजना कुमारी, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी, खंड विकास अधिकारी श्री बशीर खां, कार्यकारी अधिकारी, नगर पंचायत श्री अशोक कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।