जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
सिंचाई और जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विभाग की चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आज यहां विभाग के प्रदेश भर से आए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना का सपना है तथा इन परियोजनों से जल संसाधनों की स्थिरता को बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि किसानों की आय भी दोगुनी होगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं जल संसाधनों को सुदृढ़ पर केंद्रित होगी तथा राज्य की छोटे और सीमांत किसानों की आय में स्थायी बढ़ौतरी सुनिश्चित होगी।
उन्होंने राज्य में विश्व बैंक से वित्त पोषित हाईड्रोलोजी परियोजनाओं तथा निर्माणाधीन शाह नहर, सिद्धाता, फिन्ना सिंह, स्वां नदी तटीकरण, छोंच खडड् सहित चल रही परियोजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सभी परियोजनाओं पर काम में तेजी लाने का निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव आईपीएच देवेश कुमार, निदेशक बागवानी आर.डी. धीमान, इंजीनियर-इन-चीफ आईपीएच विक्रांत सुमन, निदेशक बागवानी डॉ. एम. एल. धीमान तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।