बिलासपर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपते कांग्रेस कार्यकर्ता
एम्स पर राजनीति करना भाजपा बंद करे वरना होगा बड़ा आंदोलन: कुलदीप राठौर
विशाल रैली को संबोधित करते जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर
कांग्रेस भवन से वर्षा के बीच में शुरू हुई रैली मेन मार्केट में जाकर एक विशाल जनसभा में बदली
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बुधवार को बिलासपुर में एम्स के मुद्दे को लेकर राजनीति गर्मा दी है। वर्षा के दौरान मेने मार्केट में हुई रैली में जहां कुलदीप राठौर ने मोदी को निशाने पर रखा वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा को भी नहीं बक्शा। कांग्रेस भवन से वर्षा के बीच में शुरू हुई रैली मेन मार्केट में जाकर एक विशाल जनसभा में बदल गई ।
बिलासपुर में कांग्रेस रैली के दौरान उपस्थित जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी जन
जहां पर वक्ताओं ने एम्स के भूमि पूजन को राजनीतिक करार दिया। बंबर ठाकुर के जिला कांग्रेस की कमान संभालने के बाद यह पहला राजनीतिक प्रदर्शन था जिसमें वह कामयाब रहे। क्योंकि वर्षा के बावजूद भी हजारों की संख्या में लोग इस सभा में कुलदीप राठौर को सुनने के लिए उपस्थित थे। कुलदीप राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि एम्स पर राजनीति करना भाजपा बंद करें क्योंकि 2015 में कांग्रेस ने एम्स के लिए उपलब्ध करवाई थी और उसके पश्चात प्रधानमंत्री ने जब इसका शिलान्यास कर दिया तो बजरी पूजन या भूमि पूजन करके नौटंकी करने का कोई औचित्य नहीं । उन्होंने कहा कि अगर इस पर राजनीति बंद नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं उन्होंने फोरलेन के बारे में भी भाजपा की केंद्र सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि काम बंद होने से हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं और जिन लोगों ने फोरलेन को बनाने के लिए कंपनी में काम किया था उन्हें उनका पैसा नहीं मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर आरएसएस के लोगों को तरजीह देने के आरोप लगाए। साथ ही समाजसेवी अन्ना हजारे और बाबा रामदेव को भाजपा का एजेंट बताया। इसके अलावा, मोदी सरकार पर पूंजीपति वर्ग को लाभान्वित करने के आरोप लगाए। कुलदीप राठौर ने जनता से राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी तो समाज सेवी अन्ना हजारे और रामदेव यूपीए सरकार के खिलाफ बेवजह विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते थे। दोनों कांग्रेस को बदनाम करने के लिए बतौर भाजपा के एजेंट की तरह काम करते थे, मगर जब राफेल डील में तथ्यों सहित बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है तो अब ये क्या कर रहे हैं क्या उन्हें यह सब कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
कांग्रेस भवन से डीसी आफिस तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर के नेतृत्व में उमड़ा जन सैनाब
इस अवसर पर बंबर ठाकुर ने अपने संबोधन में सांसद अनुराग ठाकुर को निशाने पर रखा और उन्होंने कहा कि आम जनता के इस्तेमाल के लिए प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों को अनुराग ठाकुर नहीं करवा पा रहे हैं और उन्होंने अपनी सांसद निधि भी वापस कर दी है इसे लगता है कि वह जनता के हित चिंतक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस समय भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पूरी लहर चली है और आने वाले लोकसभा चुनाव में चारों सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में जाएंगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंजना दीवान सचिव कांग्रेस पार्टी के सचिव विवेक कुमार और हीरा पाल सिंह ठाकुर तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे
बाक्स
बंबर के लिए नहीं आया किसी का भी फोन: कुलदीप राठौर
कुलदीप राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि बंबर ठाकुर को बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी का प्रधान बनाने के लिए ना तो किसी नेता का फोन आया था और ना ही किसी की सिफारिश आई थी। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यभार संभालने के पश्चात सीधे तौर पर संगठन में ऐसे युवाओं को आगे लाने की कवायद की और सीधे बंबर ठाकुर को फोन किया कि आप ने बिलासपुर जिला का कार्य भार संभालना है । राठौर ने कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी को ऐसे ही जुझारू नेतृत्व की आवश्यकता है और निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी।