एम्स को लेकर भी गंदी राजनीति कर रहे पूर्व विधायक
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर के जिला महामंत्री राकेश ठाकुर ,जिला प्रवक्ता विकास भारद्वाज ,युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, खेल प्रकोष्ठ सह संयोजक विनोद कुमार ,सतीश कुमार, मंडल उपाध्यक्ष सतेंदर चंदेल ,रोहित ठाकुर ,रिंकू चौधरी, पंकज ठाकुर ने सयुंक्त व्यान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर जगह-जगह पर सांसद अनुराग ठाकुर के पुतले जला रहे हैं, उनकी युवा मोर्चा कड़ी निंदा करता है। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर अपने कार्यकाल को शायद भूल चुके हैं। उनके कार्यकाल में ही बिलासपुर अस्पताल की दयनीय स्थिति थी। वहां पर कोई भी डॉक्टर नहीं आता था लेकिन आज सदर विधायक सुभाष ठाकुर के प्रयासों से बिलासपुर अस्पताल में सारे के सारे डॉक्टर हैं । आज बिलासपुर अस्पताल के ऊपर जो राजनीति पूर्व विधायक कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि पूर्व विधायक अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं । जिला महामंत्री राकेश ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ के पास जाएं और अपना मानसिक संतुलन ठीक करें तब शायद उन्हें ज्ञात हो जाए कि बिलासपुर अस्पताल में सारे के सारे डॉक्टर अच्छे से सेवाएं दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक एम्स को लेकर भी गंदी राजनीति कर रहे हैं लेकिन वह भूल गए हैं कि यह नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की देन है। अगर बिलासपुर के जगत प्रकाश नड्डा स्वास्थ्य मंत्री ना होते तो बिलासपुर में कभी एम्स नहीं बनता। आज ऐम्स का भूमि पूजन हो चुका है और उसका कार्य प्रगति पर है । एम्स के टेंडर हो चुके हैं और इसी महीने कार्य अवार्ड हो जाएगा । अगले महीने सुचारू रूप से कार्य शुरू हो जाएगा । पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किए और लूटपाट की राजनीति की। लेकिन सदर विधायक ने लूटपाट पर नकेल कसी है ।पूर्व विधायक के कार्य काल में बिलासपुर नशे की दलदल में फंसा हुआ था । लेकिन सुभाष ठाकुर के प्रयासों से आज पूरी तरह से नशे पर रोक लगी है ।