• Tue. Nov 26th, 2024

लोगों ने भावपूर्ण अश्रुओं से प्रिय नेता को दी अंतिम बिदाई

Byjanadmin

Feb 14, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला बिलासपुर की घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक केडी धर्माणी का गत् दिन देहावसान हो गया। वीरवार को उनके पैतृक घर के समीप मुक्तिधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतेष्टि कर दी गई। इस अवसर पर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े तथा भावपूर्ण अश्रुओं से अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर अंतिम बिदाई दी।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार घूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, विधायक सुभाष ठाकुर, विधायक राजेन्द्र गर्ग, विधायक राकेश जंबाल, त्रिलोक जंबाल, प्रधान सचिव एवं विशेष सचिव मुख्यमंत्री विनय सिंह, अतिरिक्त सचिव मुख्यमंत्री सुरक्षा पुलिस सुनील शर्मा, पूर्व विधायक राजेश धर्माणी के अतिरिक्त उपायुक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीएम शशिपाल के अतिरिक्त भारी सख्या में लोग उपस्थित रहे।

धर्माणी एक स्वच्छ छवि एवं ईमानदार नेता : जेपी नडडा

जेपी नडडा ने घुमारवीं के पूर्व विधायक कर्मदेव धर्माणी के निधन पर गहरा दुख जताया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि धर्माणी एक स्वच्छ छवि एवं ईमानदार नेता रहे हैं।

ईमानदार और जुझारू लोक नेता थे धर्माणी : राम लाल ठाकुर

पूर्व मंत्री व नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राम लाल ठाकुर ने घुमारवीं से पूर्व विधायक के डी धर्माणी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा को धर्माणी एक बहुत ही सहज, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और जुझारू लोक नेता थे। उन्होंने हमेशा ही सच्चाई का साथ दिया और गलत बातों को दरकिनार किया, सत्ता में रहते हुए भी उन्होंने कभी आम आदमी की गरिमा को गिरने नहीं दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *