जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
लोग वेलेंटाइन डे 14 फरवरी के दिवस पर मनाते हैं जो कि भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है यह पश्चिमी सभ्यता का हिस्सा है व हमारे युवा समाज को विघटित करने का एक सोचा समझा षड्यंत्र है । यह बात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि अधिवक्ता तुषार डोगरा ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने आगे कहा कि बजरंग दल समाज में ऐसे असामाजिक तत्व जो गलत काम करते पाए जाएंगे उनका सरासर विरोध करेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रवासी मजदूरों की जो घटनाएं हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही है उसके ऊपर भी बजरंग दल अभियान छोड़ेगा जिसमें पुलिस प्रशासन की मदद लेकर प्रत्येक प्रवासी मजदूर का आई कार्ड बनवाया जाएगा उसका चेक करवाया जाएगा और जो बिना आईडेंटिटी से पाया जाएगा उसके विरूद्ध कोई कार्रवाई भी बजरंग दल के द्वारा की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 10 मार्च से 17 मार्च तक बजरंग दल पूरे हिमाचल प्रदेश में युवा सेवा सप्ताह मनाएगा जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में सेवा का कार्य लगातार एक हफ्ता करेंगे । मंच का संचालन विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष अधिवक्ता अनूप चंद भाटिया ने किया । बिलासपुर में अधिवक्ता तुषार डोगरा का अभिनंदन व स्वागत समारोह बजरंग दल जिला बिलासपुर इकाई द्वारा किया गया। ये कार्यक्रम उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दल का नियुक्त किया जाने पर आयोजित किया गया। मंच पर विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजयपाल, जिला संयोजक मनजीत नडा, सह संयोजक नरेश शर्मा उपस्थित रहे।