• Tue. Nov 26th, 2024

कश्मीर में सैनिकों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा

Byjanadmin

Feb 14, 2019

कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि यह सारी कमी राजनीतिज्ञों की

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सैनिक विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा ने आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में सैनिकों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है। बिलासपुर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह सारी कमी राजनीतिज्ञों की है जो अपनी सही ताकत का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश जल रहा है। सत्ता पक्ष की सरकार हो या विपक्ष। उनकी बातें और बहस बाजी सुनकर शर्मिंदगी महसूस होती है । उन्होंने कहा कि सब अपने सत्ता पाने के लिए कुछ ना कुछ जुगाड़ करने के लिए तैयार हैं। लेकिन सत्ता के रख वालों को बलि चढ़ते देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञों को अपनी बयान बाजी बंद करनी चाहिए । क्योंकि वह राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए मजबूर हैं । उन्हें देश और देश के लिए किया जा रहा सैनिकों का बलिदान नजर नहीं आ रहा है । उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को नहीं देशवासियों को जागने की जरूरत पड़ गई है । पठानकोट एयरबेस हो या उरी का हमला हो और आज फिर एक हमला हो गया है लेकिन राजनीतिज्ञों का यही बयान होगा की शहादत की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता को आगे आना होगा। सरकारें केवल विवादों में ही समय निकालते रहेंगी । उन्होंने अंत में एक शेर भी कहा कि

बहुत हुआ मोदी जी बोल सत्ता के खेलते हैं,
जवानों की शहादत पर जिगर हमारे जलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *