बिलासपुर में बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला जलाते बजरंग दल के कार्यकर्ता
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बजरंग दल द्वारा कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में आतंकवाद का पुतला जलाया गया ।यह पुतला बजरंगदल के नेतृत्व में बिलासपुर के युवाओं के साथ मिलकर शहर के गुरुद्वारा चौक में पाकिस्तान ब जैश ए मोहम्मद का पुतला जलाया गया। इसमें ज्ञान ठाकुर, मनोज चंदेल, अनूप चंद्र भाटिया, अभिषेक चौधरी, अनिल चौधरी, नरेश कुमार, राकेश कुमार, रोहित संख्यान, अजय कुमार, अनिल कुमार, शुभम ठाकुर, साहिल कुमार, शिवांश, राहुल ठाकुर, पियूष शर्मा, नितेश कौशिक मौजूद रहे । पुतला जलाने के बाद बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा ने युवाओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा यह जो घटना अंजाम दी गई है यह बहुत ही निंदनीय है और इसकी हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं उन्होंने आगे केंद्र सरकार से मांग भी की कि अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं चाहिए अब भारत के लोगों को डायरेक्ट अटैक होना चाहिए भारत मां के वीर सपूतों को आतंकवादियों ने पीछे से हमला करके मौत के घाट उतारा उनका पति कार भारतीय सेना को पूरा खुला हाथ दें ताकि वह आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में अच्छे से जवाब दे सकें उन्हें राजनीतिक तौर के ऊपर पंगु ना बनाएं उन्होंने कहा कि भारत सबसे युवा राष्ट्र विश्व का है। आज भारत का युवा भारत का युवा केंद्र सरकार की तरफ देख रहा है कि उसका पति कार भारत मां के वीर सपूतों के लिए किस प्रकार से लेते हैं आज गुरुद्वारा चौक में उन वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा हिमाचल प्रदेश के जवाली के शहीद तिलक राज को भी समस्त युवाओं ने नमन किया।