जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कांगड़ा जिले के ज्वाली क्षेत्र के ग्राम धवन के शहीद तिलक राज सपुत्र श्री लायक राम की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना आतंकवादियों द्वारा किया गया एक बहुत ही अमानवीय और कायरतापूर्ण कृत्य है जिसे किसी भी स्थिति में क्षमा नही किया जाएगा। तिलक राज कश्मीर घाटी के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले के दौरान शहीद हो गए। इस दुःखद घटना में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं और बीस अन्य घायल हो गए। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार शहीद तिलक राज के शोक संतप्त परिवार के आश्रितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार के सदस्यों को 20 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।