अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला बिलासपुर की विभिन्न इकाइयों ने रखा मौन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला बिलासपुर की विभिन्न इकाइयों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। बिलासपुर महाविद्यालय, घुमारवीं महाविद्यालय और झंडूता महाविद्यालय में शहीद हुई वीर आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
विद्यार्थी परिषद बिलासपुर इकाई अध्यक्ष राहुल ने कहा की आतंकवादियों द्वारा भारतीय जवानों पर किए गए इस हमले से भारतीयों के सब्र का बांध टूट चुका है भारत सरकार को इन हमलों से सीख लेने की जरूरत है और इसका कड़ा जवाब देने का समय अब आ गया है कब तक हमारे जवान ऐसे ही वीरगति को प्राप्त होते रहेंगे ।इस दुख की घड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारतीय जवानों के परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करता है विद्यार्थी परिषद भारत सरकार से यही मांग करती है कि इस हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की हरकतें करने से पहले वह भी सौ बार सोचे।
घुमारवीं इकाई अध्यक्ष तरुण पराशर ने कहा कि आतंकियों के हौसलों को तोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना को खुली छूट दे देनी चाहिए जिससे कि उन्हें भी भारतीय सेना के पराक्रम का आभास हो उन्होंने कहा की सेना को खुली छूट देना ही आतंकवादियों के सफाए का एकमात्र रास्ता है।
झंडुत्ता तहसील संयोजक अक्षय ने कहा कि 42 भारतीय जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। इस दुख की घड़ी में प्रत्येक भारतीय सेना व उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।