• Sat. Nov 23rd, 2024

बिलासपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाला कैंडल मार्च

Byjanadmin

Feb 15, 2019

जिला अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने कहा जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते रोज हुए आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर के मुख्य बाजार में कैंडल मार्च निकाल कर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के नेतृत्व में निकाले गए कैंडल मार्च की शुरूआत जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय रौड़ा सैक्टर से की तथा चंपा पार्क में इसका समापन किया गया।

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष बंबर ठाकुर ने कहा कि आतंकियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत की जितनी भी निंदा की जाए कम है। देश के 44 जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मसला है तथा इस हमले के पीछे सीधे तौर पर सीमा पार बैठे आतंकियों के आकाओं का हाथ है, यहीं नहीं वहां की सेना और राजनीतिक लोगों का भी हाथ है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पठानकोट, उरी तथा अनंतनाग जैसे स्थानों पर कितनी ही बार सेना पर हमला किया जा चुका है तथा सेना के शेरों ने उनका डटकर मुकाबला कर उन्हें उनकी वास्तविक जगह पर पहुंचाया है। बंबर ठाकुर ने कहा कि हालांकि यह मामला अति संवेदनशील है लिहाजा इस पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन केंद्र सरकार को भी चाहिए कि पाकिस्तान को करारा जबाव केवल और केवल उसी की भाषा में दें। इस कैंडल मार्च में राज कुमार टाडू, रतन लाल शर्मा, गोपाल शर्मा, अश्वनी आचार्य, कृष्ण कुमार शर्मा, सोमा देवी, मनोज पिल्लई, नंद लाल राही, विमला देवी, नईम शेख, अरशाद मोहम्मद, जमील,मनीर अख्तर, नवीन ठाकुर,नरेंद्र ठाकुर खान, अश्वनी सुहील, राम लाल भाटिया, जगदीश कौंडल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *