• Fri. Nov 22nd, 2024

ग्रामीणों ने निकाली विरोध रैली तथा जलाया पाकिस्तान का पुतला

Byjanadmin

Feb 16, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

बरमाना कैंचीमोड के ग्रामीणों ने कैंची मोड़ से लेकर बरमाना चौक तक विरोध रैली निकाली तथा पाकिस्तान का पुतला जलाया। जिसमें बरमाना के युवा, बुजुर्ग तथा महिला शक्ति ने हिस्सा लिया । यह रैली पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाली गई । स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत देश की तरफ से पाकिस्तान को इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए । लोगों का कहना है कि कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया जाए क्योंकि इसी के कारण ही यह आतंकवाद पनपता जा रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर हमारी जरूरत पड़ी तो हम बिना किसी शर्त के बॉर्डर पर जाने के लिए भी तैयार हैं । बरमाना की मातृशक्ति ने भी यह ऐलान किया कि हम अपने वीर बहादुर सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय सेना का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। अमर जीत का कहना है कि बिना किसी राजनीति से इस निर्णायक घड़ी में भारत सरकार का साथ दें । उन्होंने भारत सरकार से भी यह मांग की है कि देश की सुरक्षा के लिए सार्थक कदम उठाएं । आज पूरा आसमान वीर जवान अमर रहे तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा । इस रैली में जिला बिलासपुर इंटक के महासचिव अमरजीत, जिला इंटक के प्रधान विजय कृष्ण शर्मा, राजकुमार, नरेंद्र ठाकुर, कमलेश ठाकुर, अनिल ठाकुर, परविंदर, राजकुमार, सरफराज, राकेश संख्यान, जोगिंदर सिंह ठाकुर, चौधरी दिलशाद, द्रोपती देवी, नागरी देवी, उर्मिला, सुंदरी देवी, फूला देवी, कौशल्या देवी, कुंता देवी, संजीव कुमार, नीरज कुमार, विकी, राजू, इंद्रजीत, बलवीर सिंह, प्रीतम सिंह आदि लोगों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *