• Sat. Nov 23rd, 2024

सफल होने के लिए लक्ष्य निश्चित होना अति आवश्यक:- सुरेन्द्र मोहन

Byjanadmin

Feb 16, 2019

तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

जनवकता बीरो, मंडी

नेहरू युवा केन्द्र मंडी युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पंचायत भवन थुनाग विकासखंड सराज में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दूसरा दिन रहा इस कार्यक्रम शुभारंभ उप मंडलाधिकारी थुनाग सुरेंद्र मोहन ने 15 फरवरी 2019 को किया । इस कार्यक्रम में युवा मंडलो के लगभग 50 युवक युवतिय भाग ले रही है इस अवसर पर मुख्यातिथि ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओ के पास एक सकारात्मक सोच का होना अति आवश्यक है उन्होने युवाओ के साथ चर्चा करते हुए कहा कि सफल होने का अगर जनून हो तो कोई भी बाधा आपका रास्ता रोकने की हिमत नही कर सकती ।इस अवसर पर डॉ लाल सिंह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र मंडी ने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि लोग केवल व्यक्ति विशेष की सफलता को देखते है उसके पीछे का संघर्ष कोई नही देखता ओर युवाओ को चाहिए कि ऐसी अपने आइकॉन के जीवन के संघर्ष के ऊपर जरूर गहनता से विचार करे और सफल लोगो की जीवनीय भी पढ़े । दूसरे दिन इस कार्यक्रम का पहले स्तर महाविद्यालय लंबथाच के ऐन0 एस0एस0 के समन्वयक डॉ0 ख्याल ने सोशल मीडिया के ऊपर युवाओ से चर्चा की इसमे उन्होंने कहा कि कृपया सोशल मीडिया आने बाले समय मे समाज और विश्व के लिए एक बड़ा संकट पैदा कर सकता है इसलिये आज इससे बचने की आवश्यकता है उन्होंने सोशल मीडिया के मानव जीवन पर पड़ने बाले प्रभाव के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की । शिविर के दूसरे सत्र में डॉ0 लाल सिंह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र मंडी ने युवाओं से चर्चा करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना 1970 में युवाओ को एक सूत्र में बंधने के लिए किया गया था क्योंकि युवा एक ऐसी शक्ति है ऊर्जा है जो किसी भी देश के लिए घातक सिद्ध हो सकती है अगर उसको सही दिशा प्रदान नही हो और आज नेहरू युवा केन्द्र देश के 633 जिलों में युवाओ के लिए काम करने बाली विश्व की सबसे बड़ी गैर राजनीतिक संस्था है ।इसके अलावा उन्होंने युवा नेतृत्व ओर व्यक्तित्व का विकास पर भी चर्चा की । इस अवसर पर पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों के लिए अश्रुपूर्ण श्रधांजलि मार्च भी निकाला गया
इस मौके पर अजय सेन नोडल अधिकारी, स्थानीय पंचायत प्रधान नीलम ठाकुर , गोपाल सिंह , यशवंत सिंह , पुष्प राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *