• Fri. Nov 22nd, 2024

जिला बिलासपुर भाजपा ने किया श्रद्धांजलि समारोह

Byjanadmin

Feb 17, 2019

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

सांसद अनुराग ठाकुर भी रहे उपस्थित


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा व अन्य दो मिनट का मौन रखते हुए

जिले भर से आए भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर जिला मुख्यालय पर जिला भाजपा द्वारा पुलवामा के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नडडा ने कहा कि जवानों ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। दुःख की इस घड़ी में पूरे देश की संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य की लाइनों को भी दोहराया और बताया कि देश में अब तक के इतिहास में मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने कहा कि वह आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहते हैं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। बहुत बड़ी कीमत उनको चुकानी पड़ेगी। प्रधानमंत्री ने देश को भरोसा देते हुए कहा कि हमले के पीछे जो ताकतें हैं, इस हमले के बीच जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमले के बाद जो देश की अपेक्षाएं हैं, कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वो भी स्वाभाविक हैं। उन्होंने बताया कि हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है। हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर उनकी बहादुरी पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि वक्त बहुत संवेदनशील और भावुक पल है। पक्ष में या विपक्ष में हम सब राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें और इस हमले का देश एक जुट होकर मुकाबला कर रहा है। देश एक साथ है। देश का एक ही स्वर है, यही विश्व में सुनाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री के जो विदेशों से चार सालों में संबंध बने हैं यह उसी का नतीजा है कि आज सभी देश भारत के साथ खड़े हैं। स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने भी सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमारी सेना और देश की सरकार इन आतंकियों को माकूल जवाब देगी। पुलवामा में आतंकियों द्वारा किए गए इस कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, यह उन्हें सबक सिखाने का समय है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शांति की बात करते हैं और सेना प्रमुख युद्ध की बात करते हैं। कार्यक्रम में घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग, झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल, हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम, सदर मंडल के भाजपा अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, बिलासपुर जिले की प्रभारी पायल वैद्य, तथा सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *