हिमाचल सरकार अनुबंध पर लगे दंत चिकित्सकों के साथ कर रही भेदभाव
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश दंत चिकित्सक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नडडा से अपनी मांगों के संदर्भ में उनके विजयपुर निवास स्थान पर मिला। बाद में पत्रकारों को संघ के उप प्रधान डा अनिल ठाकुर व सचिव डा प्रशांत आचार्य ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि हिमाचल सरकार अनुबंध पर लगे दंत चिकित्सकों के साथ भेदभाव कर रही है। बताया कि सरकार उनके समकक्ष एमबीबीएस चिकित्सकों को वेतन के अलावा 20 हजार से 35 हजार रूपये विशेष ग्रामीण प्रोत्साहन राशि दे रही है जबकि दंत चिकित्सकों को इस सुविधा से महरूम रखा गया है। प्रनिधिमंडल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 16 दिसंबर 2010 के विज्ञापन में दंत चिकित्सकों के लिये वेतन के अलावा विशेष ग्रामीण प्रोत्साहन राशि देने की अधिसूचना जारी की थी तथा यह सुविधा जुलाई 2012 तक जारी रही लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस समय प्रदेश में अनुबंध के आधार पर लगे 43 ऐसे दंत चिकित्सक है जिन्हें ग्रामीण प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही। इन चिकित्सकों ने नडडा से इस भेदभाव को समाप्त कर उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ताकि उन्हें भी अपने समकक्ष एमबीबीएस के समान वेतन भत्ते मिले। नडडा ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि इस मामले में वे उचित संज्ञान लेकर आगे की कारवाई के लिये प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में डा भारती ,डा अनुभव उपाध्याय ,डा जसजीत कौर,डा भूपेंद्र शर्मा, लीना ठाकुर तथा शानवी ठाकुर शामिल थे।