• Sat. Nov 23rd, 2024

पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा की स्थिति बहुत बेहतर : जगत प्रकाश नड्डा

Byjanadmin

Feb 17, 2019


बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नडडा

इस बार लोकसभा की सीटों में बढ़ोतरी ही होगी कोई कमी नहीं आएगी

आयुष्मान भारत योजना को बहुत अधिक समर्थन मिल रहा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जिनके पास लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश का प्रभार भी है बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा की स्थिति बहुत बेहतर है तथा इस बार लोकसभा की सीटों में बढ़ोतरी ही होगी कोई कमी नहीं आएगी । उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों में मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में तरक्की हुई है तथा कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां पर हटके काम ना हुआ हो । स्वास्थ्य की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा इस समय आयुष्मान भारत योजना को बहुत अधिक समर्थन मिल रहा है । अब तक इस पर साढे 15 हजार करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं । उन्होंने बताया कि लगभग 12 लाख लोग इससे लाभान्वित हुए हैं और यह दुनिया का सबसे बड़ा प्रोग्राम है । उन्होंने बताया कि उपलब्धि पिछले 4 महीनों की है । उन्होंने कहा 23 सितंबर 2018 को योजना शुरू हुई थी और यह योजना समाज के उच्च वर्ग के लिए है जो सबसे गरीब व्यक्ति है और बीमारी से ग्रसित होने के उपरांत भी किसी भी प्रकार के लाभ से वंचित था क्योंकि उसके पास इसके लिए पैसा नहीं होता था । उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित गरीबों का इलाज इस योजना के तहत किया जा रहा है । यहां तक की हृदयाघात और कैंसर के ऑपरेशन भी हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि समय 851 दवाओं को आवश्यक श्रेणी में घोषित किया गया है ताकि हर गरीब को अस्पताल से ही दवा मिल सके । उन्होंने बताया कि लगभग 55 करोड़ लोगों को डिजिटल जोड़ना एक बहुत बड़ा चैलेंज था जिसे स्वास्थ्य विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से पूरा किया है। उन्होंने बताया कि इस समय विभिन्न प्रकार के टेस्ट की सुविधा भी सब सेंटर से लेकर जिला अस्पताल तक करवाई जा रही है जिसका व्यापक उपयोग आम जनता द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *